नई दिल्ली, एजेंसी : भारत अपनी सीमा सुरक्षा को तेजी से बढ़ाने में जुटा है। भारत ने आज ही अमेरिका के साथ भी एक ड्रोन सौदा किया है, जिससे चीन और पाक अब खौफ खाएंगे। दरअसल, भारत ने आज अमेरिका के साथ तीनों सेनाओं के लिए 31 प्रीडेटर ड्रोन खरीदने के लिए बड़ा रक्षा सौदा किया है। इन्हें MQ-9B ड्रोन भी कहा जाता है।
32000 करोड़ में किया गया सौदा
भारत-अमेरिका के इस ड्रोन सौदे में रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल सुविधा स्थापित करने की भी बात है। ये सौदा 32000 करोड़ रुपये में किया गया है। रक्षा अधिकारियों के अनुसार, भारत और अमेरिका के बीच यह सौदा वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया।