Mumbai : भारी बारिश लोगों के लिए बनी आफत

mumbai-news

मुंबई, संवाददाता : मुंबई में भारी बारिश लोगों पर आफत बनकर बरसी है। इस बीच इंडिगो एअरलाइंस ने एक खास ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। कंपनी ने कहा है कि बारिश (Mumbai Rains) की वजह से हवाई यातायात में रुकावट और उड़ानों पर असर पड़ने का खतरा है।

कंपनी चाहती है कि आपकी यात्रा बेफिक्र हो, लेकिन प्रकृति के अपने फैसले हैं। इंडिगो ने एडवायजरी में कहा है कि अपने फ्लाइट शेड्यूल की पहले से जांच करें और रास्ते में पानी जमा होने और ट्रैफिक की दिक्कत को ध्यान में रखें। अपने पास थोड़ा वक्त ज्यादा रखें, सावधानी बरतें और अपने रजिस्टर्ड कॉन्टैक्ट डिटेल्स अप-टू-डेट रखें ताकि कोई बदलाव की खबर आपको मिल जाए।

8 एनडीआरएफ टीमें और 6 एसडीआरएफ टीमें तैनात

महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में बारिश और बाढ़ (Maharashtra Flood) से 6 लोगों की जान जा चुकी है। नांदेड जिले में 5 लोग लापता हैं, जहां बाढ़ जैसे हालात हैं। 18 एनडीआरएफ टीमें और 6 एसडीआरएफ टीमें राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तैनात हैं।

एसडीआरएफ ने नांदेड के मुखेड तालुका से 293 लोगों को रेस्क्यू किया है। बीते 24 घंटों में बीड में 1, मुम्बई में 1 मौत और 3 घायल, वहीं नांदेड में 4 की मौत और 5 लापता हैं।

मुंबई मोनोरेल हादसा में 582 यात्री रेस्क्यू, 23 को सांस की दिक्कत
वहीं दूसरी ओर भारी बारिश के बीच मुम्बई मोनोरेल में फंसे 582 यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है। इनमें से 23 यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत हुई, जिनका 108 एम्बुलेंस के डॉक्टर ने मौके पर इलाज किया और उन्हें जाने दिया। 2 मरीजों को सायन हॉस्पिटल भेजा गया।

बीएमसी के मुताबिक, 20 साल के किस्मत कुमार और 28 साल के विवेक सोनवणे का ओपीडी में इलाज हुआ। दोनों की हालत अब स्थिर है। बीएमसी की टीम ने हालात पर काबू पाया, लेकिन बारिश का कहर जारी है।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World