ऋषिकेश , संवाददाता : बीती रात क्षेत्र में भारी गड़गड़ाहट और बिजली चमकने के साथ मूसलाधार बारिश हुई। रानीपोखरी क्षेत्र के कोडसी गांव में भूस्खलन के कारण 11 केवी के दो पोल चपेट में आ गए। भोगपुर में महादेव खाले में आई बाढ़ के कारण एक विद्युत पोल बह गया। बिजली गिरने से अपर जौलीग्रांट में तीन इंसुलेटर पंचर हो गए।
शुक्रवार रात करीब 9 बजे से ही हल्की बारिश शुरू हो गई थी। देर रात से भारी बारिश शुरू हो गई। रात 2:15 बजे से लेकर सुबह 3:30 बजे तक बिजली चमकने के साथ कुछ-कुछ मिनट के अंतराल पर आसमान में तेज गड़गड़ाहट होती रही। लगातार भारी गड़गड़ाहट होने से लोग घरों में डरे सहमे रहे। खासकर लोग छोटे बच्चों को लेकर चिंतित रहे। किसी अनहोनी की आशंका के कारण क्षेत्रवासियों ने पूरी रात जागकर बिताई। क्षेत्रवासियों ने कहा कि उन्होंने आसमान में ऐसी हलचल वर्षों बाद देखी है।
भारी बारिश के कारण नदी नाले और गदेरे उफान पर आ गए। रानीपोखरी क्षेत्र के कोडसी गांव में भूस्खलन के कारण 11 केवी के दो पोल चपेट में आ गए। वहीं भोगपुर में महादेव खाले में आई बाढ़ के कारण एक विद्युत पोल बह गया, जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। बिजली गिरने से अपर जौलीग्रांट में करीब तीन इंसुलेटर पंचर हो गए।
जौलीग्रांट, भानियावाला, रामनगर डांडा आदि स्थित बिजलीघरों में भी बिजली चमकने और भारी गर्जना से विद्युत उपकरण खराब हो गए। सूचना पाकर विद्युत विभाग की टीमों ने कई स्थानों पर मौके पर जाकर विद्युत खंभों को फिर से लगाने और मरम्मत का काम शुरू किया।
एयरपोर्ट पर दर्ज हुई कुल 105.4 मिमी बारिश
एयरपोर्ट मौसम विभाग ने शनिवार सुबह 8:30 बजे तक देहरादून एयरपोर्ट पर भारी बारिश दर्ज की। एयरपोर्ट मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान सुबह साढे आठ बजे तक कुल 105.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। 100 मिमी से अधिक बारिश को काफी भारी बारिश माना जाता है।
भारी बारिश और आकाशीय बिजली के कारण कई स्थानों पर नुकसान हुआ है। कौडसी में भूस्खलन के कारण दो 11 केवी के खंबे क्षतिग्रस्त हुए हैं। महादेव खाले में भी एक विद्युत पोल को कटाव से नुकसान हुआ है। विद्युत विभाग की कई टीमों ने एक साथ काम करके सभी जगह आपूर्ति को ठीक कर दिया। – मदन मोहन बहुगुणा, एसडीओ जौलीग्रांट