धर्मशाला , संवाददाता : कांगड़ा के देहरा की रहने वाली भारती शर्मा बैडमिंटन में राज्य की चैंपियन बन गई हैं। ऊना में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारती शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-19 वर्ग के फाइनल में भारती ने शिमला की प्रज्ञा वर्मा को हराकर खिताब जीता।
सीनियर वर्ग में भी उन्होंने प्रज्ञा को मात देकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। यही नहीं, अंडर-19 वर्ग के युगल मुकाबले में भारती शर्मा और अमृता ठाकुर की जोड़ी उपविजेता रही। भारती ज्वालामुखी स्थित कपूर बैडमिंटन अकादमी में कोच रविंद्र कपूर से प्रशिक्षण ले रही हैं और पिछले दो वर्षों से लगातार जिला स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।
अब भारती का चयन नार्थ जोन और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ ने उन्हें बधाई दी है। संघ के सचिव विलास हंस ने कहा कि इतनी कम उम्र में राज्य चैंपियन बनना गर्व की बात है और उम्मीद है कि भारती राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाएंगी।
आंचल ने शूटिंग चैंपियनशिप में जीते तीन स्वर्ण, एक कांस्य
सिरमौर के धौलाकुआं में 30वीं राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप में हिमालय शूटिंग अकादमी बैजनाथ की आंचल ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 25 मीटर इवेंट में दो स्वर्ण, 50 मीटर में एक स्वर्ण और 10 मीटर इवेंट में एक कांस्य पदक अपने नाम किया। आंचल इससे पहले भी प्रदेश का नेतृत्व कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं और पिस्टल वर्ग में हिमाचल की रैंक वन रह चुकी हैं। कुछ समय पहले कांगड़ा-चंबा से सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने भी उन्हें प्रोत्साहित किया था। आंचल के कोच राहुल ने बताया कि अकादमी के अन्य खिलाड़ियों ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता में कुल छह पदक जीते हैं