Dehradun : भारतीय सैन्य अकादमी में 157वीं पासिंग आउट परेड

Indian-Military-Academy-Dehradun

देहरादून, संवाददाता : देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के ऐतिहासिक ड्रिल स्क्वायर में शनिवार को 157वीं पासिंग आउट परेड का भव्य और भावनात्मक आयोजन किया गया। गौरव, परंपरा और सैन्य अनुशासन से ओतप्रोत इस समारोह में देश-विदेश के 559 अधिकारी कैडेट्स को भारतीय सेना में कमीशन प्रदान किया गया।

देश की रक्षा के लिए हर चुनौती का सामना करने को तैयार

इस अवसर पर थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने परेड की समीक्षा की और नवनियुक्त अधिकारियों को राष्ट्र सेवा के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। यह परेड अकादमी के आदर्श वाक्य ‘वीरता और विवेक’ का जीवंत उदाहरण बनी। कठोर प्रशिक्षण, अनुशासन और अदम्य साहस से गुजरकर निकले युवा अधिकारियों ने कदमताल के माध्यम से यह संदेश दिया कि वे देश की रक्षा के लिए हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं।

कमीशन मिलना केवल प्रशिक्षण की समाप्ति नहीं, निष्ठा और निस्वार्थ सेवा की शुरुआत

अपने संबोधन में जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि सेना में कमीशन मिलना केवल प्रशिक्षण की समाप्ति नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति आजीवन कर्तव्य, निष्ठा और निस्वार्थ सेवा की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि ‘हर काम देश के नाम’ का भाव ही एक सैनिक की सबसे बड़ी पहचान होता है। थल सेना प्रमुख ने युवा अधिकारियों के अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सहनशक्ति की सराहना करते हुए उन्हें भारतीय सेना की गौरवशाली परंपराओं को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

यह समारोह भारत के रक्षा नेतृत्व को मजबूत करने के साथ-साथ मित्र राष्ट्रों के साथ सैन्य सहयोग को भी करता है सुदृढ़

157वें रेगुलर कोर्स, 46वें टेक्निकल एंट्री स्कीम, 140वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स, 55वें स्पेशल कमीशंड ऑफिसर्स कोर्स और टेरिटोरियल आर्मी ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम-2023 कोर्स के तहत कुल 525 भारतीय अधिकारी कैडेट्स को कमीशन प्रदान किया गया। इसके साथ ही 14 मित्र देशों के 34 विदेशी अधिकारी कैडेट्स भी इस अवसर पर कमीशन प्राप्त कर अपने-अपने देशों की सेनाओं में शामिल होंगे। यह समारोह भारत के रक्षा नेतृत्व को मजबूत करने के साथ-साथ मित्र राष्ट्रों के साथ सैन्य सहयोग को भी सुदृढ़ करता है।

युवा अधिकारी देश सेवा के संकल्प के साथ अपने कर्तव्यों की ओर अग्रसर

इस गरिमामय परेड के साक्षी कैडेट्स के गर्वित माता-पिता, परिजन, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और अनेक विशिष्ट अतिथि बने। परेड का सबसे भावुक क्षण तब आया, जब ‘अंतिम पग’ की परंपरा के साथ युवा अधिकारी अकादमी से विदा हुए और देश सेवा के संकल्प के साथ अपने कर्तव्यों की ओर अग्रसर हुए।

स्वॉर्ड ऑफ ऑनर और स्वर्ण पदक (मेरिट में प्रथम स्थान) एसीए निश्कल द्विवेदी को प्रदान किया गया

स्वॉर्ड ऑफ ऑनर और स्वर्ण पदक (मेरिट में प्रथम स्थान) एसीए निश्कल द्विवेदी को प्रदान किया गया। रजत पदक (द्वितीय स्थान) बीयूओ बादल यादव और कांस्य पदक (तृतीय स्थान) एसयूओ कमलजीत सिंह को मिला। टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स में प्रथम स्थान के लिए ऑफिसर कैडेट जाधव सुजीत संपत और टेक्निकल एंट्री स्कीम-46 में प्रथम स्थान के लिए डब्ल्यूसीसी अभिनव मेहरोत्रा को रजत पदक प्रदान किया गया। स्पेशल कमीशंड ऑफिसर्स कोर्स का रजत पदक ऑफिसर कैडेट सुनील कुमार छेत्री को मिला।

ऑटम टर्म-2025 में सर्वश्रेष्ठ समग्र प्रदर्शन के लिए इम्फाल कंपनी को प्रदान किया गया थल सेना प्रमुख का बैनर

विदेशी कैडेट्स में मेरिट में प्रथम स्थान का पदक बांग्लादेश के जेयूओ मोहम्मद सफीन अशरफ को प्रदान किया गया। ऑटम टर्म-2025 में सर्वश्रेष्ठ समग्र प्रदर्शन के लिए इम्फाल कंपनी को थल सेना प्रमुख का बैनर प्रदान किया गया।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World