लखनऊ, डॉ.जितेंद्र बाजपेयी : स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत 16 दिसम्बर, 2024 को निदेशक डॉ. आर विश्वनाथन, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री अभिषेक श्रीवास्तव एवं स्वच्छता नोडल अधिकारी डॉ. कामता प्रसाद ने संस्थान के वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर की। भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रतिदिन स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन संस्थान मे वैज्ञानिको एवं अन्य सहयोगियों के द्वारा विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया गया।
इसके साथ-साथ इस पखवाड़ा के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र, लखनऊ द्वारा भारतरत्न स्व. श्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के अवसर पर किसान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें लखनऊ जनपद के लगभग 60 उन्नतशील किसानों ने भाग लिया और 10 किसानों को स्म्रतिचिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित करते हुये किसानों से आवाहन किया गया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पराली व कूड़ा-कचड़ा न जलाए तथा उसका समुचित उपयोग खाद बनाकर खेतों में किया जाए।
स्वच्छता जागरूकता बढ़ाने के लिए संस्थान के वैज्ञानिकों ने विभिन्न स्थानों पर छात्रों एवं किसानों के बीच कूड़ा-कचरा को खाद के रूप में उपयोग करने तथा वर्षा जल को सुरक्षित रखने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया और हरियाली अभियान के अंतर्गत संस्थान के निदेशक महोदय द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे वैज्ञानिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। स्वच्छता के प्रति गाँव एवं स्कूल के बच्चो को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान व चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन करने के साथ-साथ स्वच्छता दौड़ का आयोजन भी किया गया तथा स्वच्छता सहभागिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री धनंजय कनौजिया, जनपद बलिया ने संबोधित करते हुये कहा कि अपने जीवन में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुये अपने भविष्य की ओर बढ़ा जाए।