नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट में जब वर्ल्ड कप होता है तो हर टीम उसे जीतने में अपना पूरा दमखम लगा देती हैं। वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतना हर टीम का सपना होता है। वनडे विश्व कप को जीतने वाली टीमों में ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे हैं।
ऑस्ट्रेलिया टीम ने अब तक 5 बार खिताब अपने नाम किया है। वहीं, वेस्टइंडीज और भारत की टीम ने दो-दो बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी को जीता है। भारत ने विश्व कप जीतने के मामले में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है जिसे तोड़ना नामुमकिन है।
2 बार खिताब अपने नाम करने वाला भारत एकमात्र देश
क्रिकेट के इतिहास में वनडे विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने दो बार ये खिताब अपने नाम कर लिया है, लेकिन एक बार टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। भारतीय किक्रेट टीम ने अपना पहला वनडे विश्व कप 1983 में कपिल देव की कप्तानी में जीता था, जबकि दूसरी बार 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीते ।
वहीं टी20 विश्व कप का खिताब टीम इंडिया ने 2007 में जीता था। बता दें कि विश्व क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम एकमात्र टीम है जिसने अब तक 60, 50 और 20 ओवर का वर्ल्ड कप जीता है। इस रिकॉर्ड को तोड़ना अब किसी भी टीम के लिए नामुमकिन है।
भारतीय किक्रेट टीम ने जब पहली बार वनडे विश्व कप कपिल देव की कप्तानी में वर्ष 1983 में जीता था तब वनडे मैच 60-60 ओवर के खेले जाते थे। इस तरह जब भारत पहली बार वनडे विश्व चैंपियन बना, तब सारे मैच 60-60 ओवर के मैच खेले गये थे । यानी भारतीय टीम ने पहली बार 60 ओवर का वनडे वर्ल्ड कप जीता था।