वाराणसी संवाददाता : ‘आरआरआर’ और ‘बाहुबली’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए दुनियाभर में पहचाने जाने वाले निर्देशक एसएस राजामौली सुर्खियों में हैं। हाल ही में हैदराबाद में अपनी नई फिल्म ‘वाराणसी’ के लॉन्च इवेंट के दौरान दिए गए एक बयान की वजह से विवादों में घिर गए। 15 नवंबर को हुए इस कार्यक्रम में फिल्म का पहला टीजर रिलीज किया गया, जिसमें महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा जोनास और पृथ्वीराज सुकुमारन प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस दौरान राजामौली ने कुछ ऐसा कह दिया कि लोग हैरान हो गए और जमकर निर्देशक की आलोचना करने लगे। अब उनका ये बयान काफी महंगा पड़ा है और उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। लोगों का कहना है कि उन्होंने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है।
राजामौली के खिलाफ शिकायत दर्ज
दरअसल राजामौली की भगवान को लेकर की गई टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और कई लोगों ने इसे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया। मंगलवार को वानर सेना संगठन ने सरूरनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि फिल्म निर्माता ने भगवान हनुमान के बारे में ‘मैं विश्वास नहीं करता’ कहकर विवाद खड़ा किया। पुलिस ने बताया कि मामला अभी दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन शिकायत प्राप्त होने के बाद जांच जारी है।
आखिर क्या था राजामौली का कहना
राजामौली की टिप्पणी कथित तौर पर उस समय की है जब कार्यक्रम में तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं। उन्होंने कहा, ‘मैं भगवान पर ज़्यादा विश्वास नहीं करता। मेरे पिता ने कहा था कि भगवान हनुमान मेरी समस्याओं का समाधान करेंगे। लेकिन जब ये गड़बड़ी हुई तो मैंने गुस्से में कहा, क्या वह ऐसे मदद करते हैं? मेरी पत्नी हनुमान को अपने दोस्त की तरह मानती हैं, पर उस पल मैं खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाया।
‘विडंबना यह है कि तकनीकी समस्याओं के कारण देरी से रिलीज हुई फिल्म वाराणसी के टीजर में त्रेता युग से प्रेरित एक दृश्य में भगवान हनुमान की एक छोटी सी झलक दिखाई गई है। यह फिल्म कथित तौर पर एक विश्व-भ्रमण साहसिक फिल्म है जो पौराणिक कथाओं को आधुनिक कहानी कहने के साथ मिलाती है और प्राचीन युगों में छिपे हुए खजाने की खोज को दर्शाती है।
कब रिलीज होगी ये फिल्म ?
हजारों प्रशंसकों की उपस्थिति में हुए इस ‘ग्लोब ट्रॉटर’ इवेंट में महेश बाबू का पहला लुक और फिल्म का शीर्षक भी पेश किया गया। वाराणसी में प्रियंका चोपड़ा ‘मंदाकिनी’ और पृथ्वीराज सुकुमारन ‘कुंभा’ की भूमिका में दिखाई देंगे। यह फिल्म 2027 की संक्रांति पर रिलीज होने की योजना है।
