प्रोवो, एपी : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को धमकी देने वाले एक व्यक्ति को बुधवार को फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने मार गिराया। बता दें कि एफबीआई ने यूटा के एक व्यक्ति को बाइडन की पश्चिमी राज्य की यात्रा से कुछ घंटे पहले मार गिराया ।
एफबीआई ने अपने एक बयान में कहा,साल्ट लेक सिटी के दक्षिण में प्रोवो में क्रेह डेलीव रॉबर्टसन के घर पर सुबह छह बजकर 15 मिनट पर गोलीबारी एफबीआई एजेंटो द्वारा की गई,जबकि , गोलीबारी की घटना उस समय हुई जब एफबीआई एजेंट रॉबर्टसन के घर पर गिरफ्तारी और तलाशी वारंट देने का प्रयास कर रहे थे।
क्या है पूरा प्रकरण ?
नाम न छापने की शर्त पर दो कानून प्रवर्तन सूत्रों ने कहा कि गोलीबारी के समय रॉबर्टसन हथियारों से लैस था। अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, रॉबर्टसन ने सोमवार को एक ऑनलाइन पोस्ट के जरिए बाइडन के आगामी यूटा दौरे का जिक्र किया और कहा कि वह एक गिली सूट और एम24 स्नाइपर से जो बाइडन की हत्या की योजना बना रहा था।