नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : बिग बॉस 17 में जब भी ट्विस्ट की बात आती है, तो खुद कंटेस्टेंट्स को नहीं पता होता कि अब उन्हें कौन सा फरमान सुनाया जा सकता है। सलमान खान के शो के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रिलेशन टेस्ट करने के लिए उन्हें एक दूसरे को नॉमिनेट करने की नसीहत दी। इसके बाद जो हुआ, वह शायद ही व्यूवर्स ने सोचा हो।
इस हफ्ते 8 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेशन की कैटेगरी में रखा गया है। बीते दिनों अनुराग डोभाल की सजा माफ कर उनकी जगह नील भट्ट को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किया गया। सभी कंटेस्टेंट्स डेंजर जोन में हैं और उनके लिए वोटिंग लाइंस ओपन है। इस बीच नॉमिनेशन में एक अलग ट्विस्ट लाते हुए बिग बॉस में अंकिता और विक्की के सामने एक अनोखी शर्त रखी।
जारी किए गए प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस कहते हैं कि कमरे खुल गए हैं। उन्होंने अंकिता और विक्की को बारी-बारी थेरेपी रूम में बुलाया गया। पहले अंकिता को ऑफर दिया गया कि अगर वह विक्की को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर देती हैं, तो उन्हें दिल वाले रूम में भेज दिया जाएगा। मगर पति के प्रति सच्ची अंकिता ऐसा करने से मना कर देती हैं।
इसके बाद विक्की को भी थेरेपी रूम में बुलाकर अंकिता को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट करने को कहा जाता है। हालांकि, विक्की क्या फैसला लेते हैं यह नहीं दिखाया गया। उधर, पति-पत्नी के बीच एक बार फिर झगड़ा होते देखने को मिलेगा। अंकिता, विक्की से कहती है कि क्या वह उन्हें गेम की तरह यूज कर रहे हैं क्या।