नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : बिहार में NDA सरकार को मिले प्रचंड जनादेश से शेयर बाजार में भी जबरदस्त जोश देखने को मिला। सुबह से उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहे बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने आखिरी के आधे घंटे में जबरदस्त तेजी दिखाई और 25900 के पार जाकर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स भी 84400 के ऊपर सेटल हुआ।
बाजार में सबसे ज्यादा बढ़त पीएसयू बैंक इंडेक्स ने बनाई और यह एक फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। इसके अलावा, एफएमसीजी और डिफेंस शेयरों ने भी अच्छी तेजी दिखाई। निफ्टी के टॉप गेनर शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज, ट्रेंट, एसबीआई, जियो फाइनेंशियल, एक्सिस बैंक रहे। वहीं, लूजर में इंफोसिस, आइशर मोटर्स और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयर शामिल रहे।
अब आगे कहां हैं बाजार की नजरें
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड में हेड ऑफ रिसर्च विनोद नैयर ने कहा, “बैंकिंग और FMCG शेयरों के सपोर्ट से बाज़ार हरे निशान में बंद हुआ। इसके अलावा, बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत ने भी मार्केट के सेंटिमेंट को बदला है। वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही के नतीजों में सकारात्मक बदलाव और मुद्रास्फीति में नरमी से वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही के लिए आय के आसार बेहतर हो रहे हैं।”
