महाराजगंज,संवाददाता : निचलौल क्षेत्र के डोमा खास गांव निवासी गफ्फार (30) ने बताया कि दोपहर में कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा स्थित बेटी की ससुराल गए थे। जहां से रात करीब सात बजे बेटी गुड़िया (12) को बाइक से लेकर घर लौट रहे थे। अभी बसूली,चंदा गुलरभार गांव होते हुए खड्डा नहर मार्ग से आगे बढ़ रहे थे। इसी बीच कलनही गांव की तरफ मुड़ने वाले रास्ते पर पुलिया के पास जंगल से निकलकर एक मादा तेंदुआ चार शावकों के साथ दिखाई दी।
तेंदुआ से बचते हुए निकलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान तेंदुए ने चलती बाइक पर छलांग लगा दी। बाइक पर पीछे बैठी बेटी गुड़िया घायल हो गई। तेदुएं के पंजे से बेटी का पैर का निचला हिस्सा फट गया है। तेंदुए की हरकत से बाप-बेटी घंटों सहमे रहे। निचलौल वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुनील राव ने कहा कि मामले कि जानकारी मिली है। घटना स्थल पर वनकर्मियों की टीम भेजी गई है,और सरकारी अस्पताल पहुंच घायल बच्ची की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई है।