कानपुर, संवाददाता : बिकरू कांड के आरोपी मनु पांडेय की दादी माधुरी शुक्ला (70) उर्फ मुनिया बहन का शव बिठूर के बहलोलपुर मंधना स्थित मकान की दूसरी मंजिल पर मिला। मौके पर पहुंचे फोरेंसिक टीम और बिठूर पुलिस ने छानबीन किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मृतका माधुरी शुक्ला की बहू सुनीता से बनती नही थी इसलिए वह ऊपरी मंजिल पर रहती थी जबकि बहू सुनीता बच्चों के साथ निचले भाग में रहती थी।मृतका माधुरी शुक्ला बाहर से खाना मंगवाती थी।बुधवार सुबह करीब 11 बजे जब टिफिन देने वाला अंशु तिवारी खाना लेकर पहुंचा ,तो कमरे से बदबू आ रही थी।
इसके बारे में उसने मकान के निचले हिस्से में रहने वाली बहू को बताया।इस पर सुनीता का बेटा हर्ष शुक्ला ऊपरी मंजिल पर गया। हर्ष की सूचना पर मंधना चौकी इंचार्ज अमित मलिक फोर्स के साथ पहुंचे।दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में गई।