अयोध्या, राहुल श्रीवास्तव : प्रत्येक वर्ष की भांति 25 दिसंबर को विद्यालय वी एन एकेडमी में मेले का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव तथा गणमान्य लोगों ने फीता काट कर मेले का उद्घाटन किया। मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया। मेले का मुख्य आकर्षण निष्प्रयोज्य वस्तुओं जैसे खाली माचिस की डिब्बी खाली प्लास्टिक की बोतल एक्स-रे फिल्म चार्ट पेपर आदि के उपयोग से विभिन्न उपयोग वस्तुएं जैसे झुनझुना, गुल्लक, गुलदस्ते, खरगोश, पेन स्टैंड ,झूमर आदि बनाए गये।
मेले में विद्यालय की अध्यापिकाओं के द्वारा लगाए गए विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन के स्टॉल जैसे मटर घुघरी बेसन की पकौड़ी बाटी चोखा दही बड़ा आलू चाट गाजर का हलवा फ्रूट चाट आदि व्यंजनों को विशेष सराहनीय मिली। इस अवसर पर विद्यालय के भूतपूर्व छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया। अपने अध्यापक तथा अध्यापिकाओं का चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लिया। मेले में लगी पुस्तकों की खरीदारी में लोगों ने विशेष रुचि दिखाई। इस अवसर पर नित्य तथा गायन की प्रतियोगिता हुई । । विजेता प्रतियोगिताओं को मेडल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गयानित्य में प्रथम पुरस्कार ऐश्वर्या तिवारी के टी पब्लिक स्कूल तथा द्वितीय पुरस्कार मानवी यादव सरस्वती शिशु मंदिर ने प्राप्त किया गायन में प्रथम पुरस्कार प्रतीक्षा दुबे कनौसा कॉन्वेंट ने प्राप्त किया संपूर्ण कार्यक्रम का कवरेज राहुल श्रीवास्तव ने किया। विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।