BSNL का क्रिसमस ऑफर, 1 रुपये में रोजाना 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

BSNL-Christmas-Bonanza-Offer

नई दिल्ली, न्यूज़ डेस्क : BSNL 1 Rupee Offer : BSNL ने क्रिसमस के मौके पर एक खास ऑफर निकाला है। नए ग्राहकों के लिए सिर्फ 1 रुपया देकर पूरे एक महीने तक 4G सर्विस मिल रही है। इसमें हर दिन 2 GB हाई स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और रोज 100 SMS फ्री हैं। साथ ही सिम कार्ड भी मुफ्त मिलता है। यह ऑफर 5 जनवरी,2026 तक चलेगा। इस प्लान से नए लोग BSNL के बेहतर 4G नेटवर्क को आजमा सकते हैं। पहले भी BSNL इसी ऑफर को ने अगस्त फ्रीडम ऑफर और बाद में दिवाली ऑफर के नाम पर लेकर आई थी। BSNL को उम्मीद है कि इस ऑफर से नए ग्राहक जुड़ेंगे।

1 रुपये में क्या-क्या मिलेगा ?

इस क्रिसमस बोनांजा प्लान में ग्राहक सिर्फ 1 रुपया देकर 30 दिन की सर्विस ले सकते हैं। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर फ्री हैं। हर दिन 2 GB तेज डेटा मिलता है, जिसके बाद स्पीड कम हो जाती है लेकिन इंटरनेट चलता रहता है। रोज 100 SMS भी फ्री हैं। सिम कार्ड मुफ्त दिया जाता है, लेकिन KYC पूरा करना जरूरी है। यह प्लान भारत में बने 4G नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए है। 30 दिन पूरे होने के बाद ग्राहक BSNL के दूसरे प्लान चुन सकते हैं और सर्विस जारी रख सकते हैं। BSNL का कहना है कि अच्छी सर्विस से लोग लंबे समय तक जुड़े रहेंगे।

कैसे पा सकते हैं आप ये ऑफर ?
इस 1 रुपये वाले ऑफर को लेने के लिए आपको नजदीकी BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर या अधिकृत दुकान पर जाना होगा। वहां आधार कार्ड जैसे KYC दस्तावेज लेकर जाएं। KYC पूरा होने के बाद क्रिसमस बोनांजा प्लान मांगें। सिर्फ 1 रुपया देकर नई सिम लें और उसे एक्टिवेट करें। एक्टिवेशन के बाद 30 दिन के फायदे शुरू हो जाएंगे। सिम को 5 जनवरी तक एक्टिवेट करना जरूरी है। ज्यादा जानकारी के लिए बीएसएनएल की वेबसाइट bsnl.co.in देखें या हेल्पलाइन 1800-180-1503 पर कॉल करें। यह ऑफर सिर्फ नए ग्राहकों के लिए है।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World