नई दिल्ली, न्यूज़ डेस्क : जो लोग कॉलिंग पर ज्यादा सक्रिय एक्टिव रहते हैं तो उनके लिए बीएसएनएल के प्री-पेड रिचार्ज प्लान की यह जानकारी काम की हो सकती है। बीएसएनएल के दो ऐसे मोबाइल रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें फ्री वॉइस कॉलिंग के साथ ज्यादा डेटा का लाभ मिलता है। बीएसएनएल के दो प्रीपेड रिचार्ज प्लान इस प्रकार है –
147 रुपये वाला प्री-पेड रिचार्ज प्लान, इसकी वैलिडिटी- 30 दिन की है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग + 10GB डेटा मिलता है।
इस प्लान का लाभ वे लोग उठा सकते हैं, जिन्हें डेटा की आवश्यकता ज्यादा नहीं होती है। इस प्लान में 10GB डेटा पूरे महीने के लिए मिलता है। ऐसे में 10GB डेटा के साथ यह प्लान केवल इंटरनेट पर जरूरत भर के काम के लिए लाभदायक हो सकता है।
वे स्मार्टफोन यूजर जिनकी कॉलिंग और इंटरनेट दोनों की अधिक आवश्यकता है, उनके लिए 30 दिन की वैलिडिटी के साथ ही 299 रुपये वाला प्री-पेड रिचार्ज प्लान काम का हो सकता है।
299 रुपये वाला प्री-पेड रिचार्ज प्लान में, वैलिडिटी 30 दिन की है। अनलिमिटेड वॉइस लोकल/एसटीडी कॉल्स 100 एसएम्एस प्रतिदिन मिलेंगे। इसके अतिरिक्त 3GB डाटा प्रतिदिन मिलेगा।
बीएसएनएल के 299 रुपये वाले प्री-पेड रिचार्ज प्लान में ज्यादा डेटा का लाभ ले सकते हैं। इस प्लान में यूजर को पर डे के हिसाब से डेटा मिलता है। यूजर को 3GB डेटा का लाभ मिलता है। इतना ही नहीं, दिनभर में यह डेटा खत्म भी हो जाता है तो कम स्पीड के साथ इंटरनेट का प्रयोग किया जा सकता है।