मथुरा, संवाददाता : हेल्पेज इंडिया ने जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत मथुरा जिले के ग्राम महोली में एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हस्ताक्षर अभियान में बच्चों एवं युवाओं ने ” हम बुजुर्गों के साथ न दुर्व्यवहार करेंगे और न होने देंगे” शीर्षक के बैनर पर हस्ताक्षर करके एक प्रतिज्ञा की और बुजुर्गों के प्रति एक स्वस्थ वातावरण तैयार करने की शपथ ली।
सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आभा उपाध्याय ने बताया की हेल्पेज इंडिया आज से जो यह जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है इसमें आज का यह प्रथम दिवस है इसी तरह से प्रतिदिन 10 दिनों तक अलग-अलग जगह पर इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिससे कि बच्चों एवं युवाओं में एक सोच विकसित की जा सके जिससे वह बुजुर्गों के प्रति जो समाज में दुर्व्यवहार हो रहा है उसको रोकने में सहायक हो सकें। कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद शर्मा, हरेंद्र सिंह, दुर्गा पटेल एवं तूलिका घोष ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।