Kaushambi : बस क्रेन से टकराई, 25 श्रद्धालु घायल

BUS-CRANE-ACCIDENT

कौशांबी, संवाददाता : कौशाम्बी-फतेहपुर बार्डर पर कनवार के पास नेशनल हाईवे पर सोमवार शाम हिमाचल प्रदेश से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की मिनी बस हाइड्रा से भिड़ गई। हादसे में बस सवार 25 श्रद्धालु जख्मी हो गए। इनमें से एक महिला की हालत गंभीर है। सभी घायलों को आधा दर्जन एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम मधुसूदन हुल्गी,एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल किया।

हिमाचल प्रदेश के सलोन जनपद के अर्की थाना के स्लैट गांव से एक मिनी बस बुक कर 32 श्रद्धालु प्रयागराज में महाकुंभ मौनी अमावस्या पर पुण्य की डुबकी लगाने निकले थे। सोमवार शाम सात बजे सैनी कोतवाली के कनवार सीमा के पास नेशनल हाईवे पर आगे चल रहे हाइड्रा के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। इस दौरान मिनी बस का ड्राइवर स्टेयरिंग पर नियंत्रण खो बैठा और बस हाइड्रा से जाकर भिड़ गई।

भिड़ंत की आवाज सुन लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे

वाहनों के बीच हुई भिड़ंत की आवाज सुन आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही अजुहा चौकी पुलिस पहुंच गई। बस सवार श्रद्धालुओं को चीख-पुकार के बीच किसी तरह सभी को बाहर निकाला गया। जानकारी मिलते ही एसपी बृजेश श्रीवास्तव, एडीएम अरुण कुमार गोंंड, एसडीएम सिराथू अजेंद्र सिंह, सीओ अवधेश विश्वकर्मा व सैनी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई।

आननफानन छह एंबुलेंस बुलाकर सभी को सीएचसी सिराथू पहुंचाया गया। हादसे में 25 श्रद्धालु जख्मी हुए हैं। इनमें से 10 को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। एक महिला श्रद्धालु की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने हाईवे से दुर्घटनाग्रस्त बस व हाइड्रा को क्रेन की मदद से किनारे कराकर यातायात बहाल कराया।

हादसे में ये हुए घायल
बविता पत्नी सुरेंद्र(45), नीला देवी पत्नी विंध्यसागर (60), चंद्रकला पत्नी बाबूराम शास्त्री (60), पार्वती पत्नी नंदलाल (62), सीता देवी पत्नी तेजराम (55), कविता पत्नी मनोहर शर्मा (47), विमला देवी पत्नी सालिगराम (58), दयापति पत्नी देवीचंद्र (54), ममता पुत्री देवीचंद्र (30), आषवी पुत्री अंकितराज (25), बाबूराम पुत्र दयाराम (65), मीना शर्मा पत्नी महेंद्र शर्मा (48), महेंद्र शर्मा पुत्र लेखराज (50), रूपराम पुत्र राज कुमार(40) , लेखराज पुत्र दिलकराम (51), बब्लू पुत्र दिलेर राम (39), लीला देवी पत्नी विद्यासागर (60), ममता शर्मा पत्नी नरेश कुमार (50), नर देवी शर्मा पत्नी गुच्ची राम (45), गोदावरी देवी पत्नी किशन लाल (70), धनपति देवी पत्नी देवी लाल (65), पविता देवी पुत्री सुरेन्द्र कुमार (20), तुलसीराम पुत्र कुंतराम (75), रुपराम पुत्र राजकुमार (40)।

कनवार से मेडिकल कॉलेज तक अफरातफरी का माहौल

हादसे के बाद घटनास्थल कनवार से लेकर सिराथू सीएचसी व मेडिकल कॉलेज तक अफरातफरी का माहौल बन गया। सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने फौरन सीएचसी प्रभारी के साथ ही कड़ा और भरवारी अस्पताल के चिकित्सकों की टीम बुला ली। बेड खाली करा दिए गए। पांच फस्ट ऐड बॉक्स इमरजेंसी में रखवा दिए। घायलों के पहुंचते ही उनका इलाज शुरू किया गया। सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने खुद अस्पताल में डटे रहे।

कुशलक्षेम जानते रहे डीएम-एसपी
डीएम मधुसूदन हुल्गी व एसपी बृजेश श्रीवास्तव भी घटना को लेकर संजीदा नजर आए। अधिकारियों ने मातहतों को बचाव कार्य में लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया। फोन पर पल-पल की गतिविधियों का जायजा लेते रहे। सभी की हालत ठीक होने की जानकारी मिलने पर राहत की सांस ली।

दुर्घटना में महाकुंभ जा रहे करीब दो दर्जन श्रद्धालुओं को चोटें आई हैं। सिर्फ एक महिला श्रद्धालु को गंभीर चोट लगी है। उनका इलाज मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है। इसके अलावा सभी श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य टीम की निगरानी में अस्पताल में ही रखा गया है। वहीं पर उनके रहने खाने की व्यवस्था करा दी गई है। -बृजेश श्रीवास्तव-एसपी

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World