फरीदाबाद, संवाददाता : दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर गांव सीकरी के पास क्रेटा गाड़ी में अचानक से आग लग गई। आग लगने के समय गाड़ी में चालक की पत्नी और तीन बच्चे बैठे हुए थे।
इंजन में जैसे ही धुआं निकलना शुरू हुआ तो चालक ने गाड़ी रोककर साइड में लगा ली। इसके बाद परिवार को बाहर निकाला। इतनी देर में पूरी गाड़ी आग का गोला बन गई। इससे पहले रविवार को ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-84 में सीएनजी लीक होने की वजह से गाड़ी में आग लगने के कारण ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई थी।
गांव खंदावली के रहने वाले सरवर खान ने बताया कि रविवार शाम को साढ़े चार बजे सोहना अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। गाड़ी में उनकी पत्नी, बेटी मायर, इंशा और बेटा अरसद बैठा हुआ था। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर चढ़ते ही गाड़ी में से धुआ निकलने लगा। जिसके बाद सरवर ने गाड़ी को साइड में लगा दिया। फिर पूरे परिवार को गाड़ी से बाहर निकाला।
इतनी देर में पूरी गाड़ी में आग फैल गई। मामले की जानकारी सीकरी पुलिस चौकी और दमकल विभाग को दी गई। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। सीकरी पुलिस चौकी के एएसआई नरेंद्र ने बताया कि आग लगने से किसी तरह की क्षति नहीं हुई। किस कारण से आग लगी थी। इसका पता नहीं चल पाया। गाड़ी पेट्रोल पर थी।