मऊ, संवाददाता : गुरुवार को नगर पालिका कम्युनिटी हॉल बकवल मऊ में जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सीडीओ ( मुख्य विकास अधिकारी ) प्रशांत नागर ने जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी प्रदर्शनी का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया।
गोष्ठी के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि महीने के तीसरे बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया जाता है, जिसमें किसान अपनी बिजली, पानी, उद्यान सहित अन्य संबंधित समस्याओं से अवगत कराते हैं जिसका निस्तारण संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा किया जाता है। उन्होंने गोष्ठी में आए हुए किसानों से उनकी समस्याओं को सुना, जिसमें किसानों द्वारा बिजली, नहरो में पानी न आने, केंद्रों पर यूरिया पर्याप्त मात्रा में न होने आदि की शिकायत की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने बिजली की आपूर्ति हेतु किया निर्देशित
मुख्य विकास अधिकारी ने नहर में पानी न आने की समस्या के बारे में किसानों को बताया कि समस्या का निस्तारण जल्द से जल्द कर लिया जाएगा। उन्होंने बिजली की कटौती के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति हेतु अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया। उन्होंने यूरिया की शिकायत के संबंध में बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है। किसान भाई केंद्रों से यूरिया ले सकते हैं।
उपस्थित सभी किसान भाइयों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गेहूं, चावल आदि की खेती के अलावा अन्य फसलों की भी खेती कर अपनी आमदनी को बढ़ाए। गोष्ठी के पूर्व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया गया।
गोष्ठी में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने उपस्थित सभी किसान भाइयों का स्वागत किया और उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से किसानों को लाभान्वित करने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियो को भी निर्देश दिए। गोष्ठी के दौरान जिला कृषि अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, जिला उद्यान अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं किसान भाई उपस्थित रहें।