दमोह, संवाददाता : मध्य प्रदेश के दमोह जिले लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त वयस्त हो गया है। जिल के तेजगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक यात्री बस के चालक की लापरवाही के चलते उफनते नाले में फंस गया। इस दौरान बस में बहुत सारे यात्री सवार थे। गनिमत यह रही की किसी भी प्रकार की कोई जानहानि नहीं हई।
जानकारी के अनुसार, लकलका से झापन जा रही बस क्रमांक एमपी 09 ए पी 5306 को चालक ने उफनते नाले में उतारने का प्रयास किया। बस अनियंत्रित होकर नाले में फंस गई। बस का आधा हिस्सा पुलिया से उतरकर बहते पानी की तरफ झुक गया। स्थानीय ग्रामीण और पुलिस की मदद से तत्काल ही कार्रवाई करते हुए बस में सवार 20 यात्रियों को सुरक्षित वहां निकल गया। घटना बुधवार के रात 9:00 बजे के लगभग की बताई जा रही है।
जिले में हो रही भारी बारिश
जिले में लगातार ही तीन दिन से काफी मात्रा में बारिश हो रही है और इस कारण से जिले के सभी नदी नाले उफान पर हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा अभी किसी भी नदी नाली पर ना तो वेरीकेटेड की व्यवस्था की गई है और न ही किसी भी प्रकार के सुरक्षा के उपाय किए गए हैं। जिस कारण से वाहन चालक अपनी मनमर्जी के चलते पुल पुलियों पर पानी होने के बाद भी वहां के आवागमन को कर रहे हैं।
71.0 मिमी बारिश दर्ज
जिले में लगातार हो रही बारिश ने शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक जनधन को प्रभावित कर दिया है। बुधवार रात हुई 71.0 मिमी बारिश दर्ज हुई है, पूरी रात और पूरे दिन बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहा। जिससे नदी नाले उफान पर आ गए, कई प्रमुख मार्गों का आवागमन बंद हो गया।
नदी नाले उफान पर, आवागमन प्रभावित
लगातार हुई तेज बारिश के चलते व्यारमा नदी पूरे बेग के साथ उफान पर है नदी, नालों का जलस्तर बढ़ने के कारण मार्ग पर बने पुलों के ऊपर पानी बह रहा है। पुलों पर पानी होने के कारण अनेक स्थानों पर आवागमन अवरूद्ध रहा है। जिले की सभी नदियां उफान पर चल रहीं है दमोह से पथरिया जाने वाले मार्ग पर कोपरा नदी के पुल पर पानी आने से आवागमन बंद रहा। वहीं दमोह-छतरपुर मार्ग पर बटियागढ़ के पास से निकली जूड़ी नदी के पुल पर भी आवागमन बंद करना पड़ गया।