गाजीपुर ,संवाददाता : अंतर्जनपदीय गौतस्करी गिरोह के एक सदस्य को भांवरकोल पुलिस ने सोमवार की रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से घायल गौतस्कर को इलाज के लिए सीएचसी गोड़उर भेजा गया। मौके से एक तमंचा, कारतूस और चार जिंदा गोवंश के साथ बोलेरो मैक्सी ट्रक बरामद किया गया।
सीओ जमानियां सुधाकर पांडेय ने बताया कि थाना भांवरकोल प्रभारी संतोष कुमार राय पुलिस टीम के साथ बलिया बॉर्डर क्षेत्र में रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक बोलेरो मैक्सी ट्रक में गौवंश भरकर बिहार की ओर भेजा जा रहा है। पुलिस ने तत्काल रसूलपुर गांव के पास घेराबंदी की।
उन्होंने बताया कि पुलिस को देख ट्रक चालक ने वाहन को मोड़ने और भागने की कोशिश की, लेकिन सड़क संकरी होने के कारण गाड़ी फंस गई। खुद को घिरा देख आरोपी झाड़ियों में छिप गया और पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। गोली उपनिरीक्षक सतेन्द्र सिंह की कनपटी के पास से गुजर गई, जिससे वह बाल-बाल बचे। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायर किया, जिसमें गोली आरोपी के पैर में लगी।
काफी दिन से थी तलाश
सीओ ने बताया कि घायल गौतस्कर की पहचान प्रशांत कुमार कठेरिया उर्फ गगन (30), पुत्र श्याम सिंह, निवासी परशूपुरा, थाना बकेवर, जनपद इटावा के रूप में की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कई जिलों में गौतस्करी में लिप्त गिरोह से जुड़ा है। बताया कि पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, बरामद गोवंश को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
सीओ ने बताया कि आरोपी प्रशांत के खिलाफ प्रयागराज, बलिया, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली और बाराबंकी जिलों में गौतस्करी, पशु क्रूरता, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत नौ मुकदमे दर्ज हैं।
