नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : अगले महीने शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम एक अभ्यास मैच खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी और भारतीय टीम अपना अभियान 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ शुरू करेगी। सूत्रों की मानें तो भारत बांग्लादेश या संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विरुद्ध अभ्यास मैच खेल सकता है। हालांकि, अभी अभ्यास मैच की डेट तय नहीं है।
आईसीसी के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी, इसलिए वहां की परिस्थितियों में ढलने के लिए भारतीय टीम के लिए अभ्यास मैच पर बात चल रही है। चूंकि, भारत और बांग्लादेश को छोड़कर बाकी टीमें पाकिस्तान में मौजूद रहेंगी तो ज्यादा संभावना है कि भारत और बांग्लादेश के बीच अभ्यास मैच कराया जाए।
भारतीय टीम का कार्यक्रम
20 फरवरी, बनाम बांग्लादेश
23 फरवरी, बनाम पाकिस्तान
दो मार्च, बनाम न्यूजीलैंड
यूएई से भी हो सकता है अभ्यास मैच
भारत और बांग्लादेश दोनों टीमें ही एक-दूसरे के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेंगी। अगर इस बार सहमति नहीं बन पाती है तो फिर यूएई के विरुद्ध अभ्यास मैच कराए जाने की संभावना है। हालांकि, यूएई चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं है लेकिन घरेलू टीम होने के कारण वह वहां उपलब्ध होगी। फिलहाल, इसकी तिथि पर विचार किया जा रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को इंग्लैंड के विरुद्ध तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जो 12 फरवरी को समाप्त होगी। इसके बाद टीम के पास सात दिन का समय रहेगा और पहले मैच से एक या दो दिन पहले अभ्यास मैच हो सकता है।