लखनऊ, संवाददाता : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को बड़ी घोषणा की। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि अक्सर कुछ शरारती तत्व बाबा साहब की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश करते हैं। इसलिए उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार महत्वपूर्ण निर्णय लेने जा रही है कि जहां भी बाबा साहब की मूर्तियां लगी हैं, वहां बाउंड्रीवाल बनाकर उन मूर्तियों की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। साथ ही मूर्तियों पर छत्र भी लगाया जाएगा।
बाबा साहब की शिक्षाओं के लिए चल रहा अभियान
योगी ने कहा कि बाबा साहब की शिक्षाओं से प्रेरित होकर पीएम मोदी के नेतृत्व मे देश के अंदर अभियान चल रहा है। बाबा साहब के बनाए संविधान की प्रस्तावना में तीन महत्वपूर्ण शब्द न्याय, समता और बंधुता रखे थे। पीएम मोदी ने सबका साथ, सबके विकास के भाव के साथ योजनाओं का लाभ पहुंचाया।
पंचतीर्थ निर्माण, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी, दलित जाति के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति समेत अन्य सुविधाएं भी इसी सोच का हिस्सा है। हर मलिन, दलित, अनुसूचित जाति- जनजाति बस्तियों को बेहतर कनेक्टिविटी दे रहे हैं। अतिथियों का स्वागत आंबेडकर महासभा के अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण, महापौर सुषमा खर्कवाल आदि मौजूद रहे।
