संयुक्त राष्ट्र, एएफपी : चीन नें एक बार फिर से ताइवान पर अपना दावा किया है। चीन ने ताइवान को अपना हिस्सा बताते हुए इसको अपना अहम हिस्सा करार दिया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक सत्र को संबोधित करते हुए चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग ने कहा कि ताइवान चीन का एक अविभाज्य हिस्सा है। इस दौरान उन्होंने बीजिंग के रुख को दोहराते हुए कहा कि चीन ने विगत ही में ताईवान के चारों तरफ सैन्य अभ्यास भी किया है।
चीनी उपराष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में गुरुवार को अपने संबोधन में ताइवान पर अपनी मजबूत इच्छाशक्ति को कम नहीं आंकने की चेतावनी देते हुए कहा कि बीजिंग स्वशासित लोकतंत्र को लेने के लिए शांतिपूर्ण तरीकों को प्राथमिकता देता है। उन्होंने आगे कहा कि किसी को भी अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए चीनी लोगों के दृढ़ संकल्प, दृढ़ इच्छाशक्ति और शक्ति को कम नहीं आंका जाना चाहिए।
अमेरिकी अधिकारियों ने जताई चिंता
उन्होंने आगे कहा कि चीन के पूर्ण एकीकरण को बनाना देश के सभी लोगों की पूर्ण आकांक्षा है और हम पूरी ईमानदारी और अधिकतम प्रयास के साथ चीन में मिलाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से प्रयास करना जारी रखेंगे। मालूम हो कि कई अमेरिकी अधिकारी ताइवान पर चीन के कब्जे को लेकर चिंता जता चुके हैं। ताइवान का कहना है कि चीन इस द्वीप पर जबरदस्ती कब्जा करने की तैयारी कर रहा है।