मऊ, संवाददाता : रविवार को जनपद के कोपागंज स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र अपनी पत्नी प्रीति मिश्रा के साथ छात्राओं का जन्मदिन मनाने पहुंचे।
जनपद के कोपागंज स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अध्यनरत चौदह छात्राओं का जन्मदिन रविवार को मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं उनकी पत्नी भी जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने सभी छात्राओं को जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें उपहार भी भेंट किये।
जिलाधिकारी ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें खूब मेहनत से पढ़ाई कर जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्राओं को पढ़ाई के महत्व को समझाते हुए अपने परिवार, जनपद एवं देश का नाम रोशन करने की बात कही।