ऋषिकेश, संवाददाता : श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ऋषिकेश परिसर में अध्ययनरत छात्राओं ने परिसर में महिला छात्रावास बनाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने परिसर निदेशक प्रो. एमएस रावत से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
बृहस्पतिवार को पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के निदेशक प्रो. एमएस रावत से मुलाकात के दौरान छात्राओं ने कहा कि विवि में पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्रों से बहुत सी छात्राएं पढ़ने के लिए आती हैं। कई छात्राएं ऐसी हैं जिन्हें शहर में रहने के लिए किराए पर उचित आवास नहीं मिलता है वह शिक्षा से वंचित हो जाती हैं। कई बार छात्राएं विवि में प्रवेश ले लेती हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण पढ़ाई के मध्य उन्हें शहर छोड़ना पड़ता है।
शहर में किराए के कमरों का किराया दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा उन्हें बिजली, पानी का बिल अलग से देना पड़ता है। जो एक सामान्य घर की छात्रा के पढ़ाई में बाधा उत्पन्न करता है। ऐसी छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित न हो इसके लिए उन्होंने विवि प्रशासन से परिसर में छात्राओं के लिए छात्रावास बनाने की मांग की है। इस मौके पर राधा वर्मा, संजना गुप्ता, सपना, रविना, सहयोगिता, माधुरी, राधिका, शीतल, कोमल,पीयूष गुप्ता, राकेश गुप्ता, पवन, करन आर्य, तनिश, प्रिंस आदि शामिल रहे।