नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : छावा की रिलीज के बाद भारतीय दर्शकों को मराठा वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज की जिंदगी को लेकर काफी कुछ पता चला। संभाजी महाराज ने स्वराज्य को बचाने के लिए मुगल शासन के खिलाफ किस निडरता से लड़ाई लड़ी, इसका अंदाजा ऑडियंस को विस्तार से इस फिल्म में जानने को मिला। लक्ष्मण उतेकर की इस फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार अदा किया।
बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार ने सिर्फ इस किरदार को निभाया नहीं, बल्कि पूरी तरह से जिया, जो पर्दे पर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। ‘छावा’ देखकर बाहर आई ऑडियंस ने फिल्म की जमकर तारीफ की। खासकर कवि कलश की कविताओं और संभाजी महाराज के दमदार डायलॉग्स ने तो लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए।
विक्की कौशल का एक ऐसा डायलॉग जो स्क्रिप्ट का हिस्सा भी नहीं था
हालांकि, ये जानकर आपको जरूर हैरानी हो सकती कि इस फिल्म में विक्की कौशल ने एक ऐसा डायलॉग एड कर दिया था, जो उनकी स्क्रिप्ट का हिस्सा भी नहीं था। इसके अलावा बिना किसी रिहर्सल के अभिनेता ने एक पूरा बड़ा सा सीन भी शूट कर दिया था। कौन सा था वह सीन जिसने विक्की के अंदर भर दिया था इतना जोश की वह फ्लो-फ्लो में बोल गए डायलॉग चलिए आपको बताते हैं:
अगर आपने छावा देखी होगी, तो निश्चित तौर पर इस फिल्म के एक भी सीन को भूल पाना नामुमकिन है। फिल्म में इंटरवल के बाद एक सीन आता है, जहां छत्रपति संभाजी महाराज स्वराज्य को बचाने के लिए एक सभा का आयोजन करते हैं और मराठा वीरों में जोश भरते हैं। इस सीन को विक्की ने एक टेक में और बिना किसी रिहर्सल के शूट किया था।
फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला से इस सीन के बारे में बात करते हुए कहा, “हमने ये सीन भोर में शूट किया था, नाइट थी और 500 जूनियर हैं जो ग्रुप में दिख रहे हैं सारे और इस दिन का हमने रिहर्सल नहीं किया था। हमने सीधा तीन कैमरा से शूट किया था, एक जीप पर था, दूसरा ट्रॉली पर और एक स्टडी कैंप पर और सबको वहां पर खड़ा किया। कैमरा रोल करने से पहले हमने राजा को बुलाया और एक टेक में उन्होंने शूटिंग कर ली बिना किसी रिहर्सल के”।
स्क्रिप्ट के बिना फ्लो-फ्लो में विक्की कौशल ने बोला था डायलॉग
छावा की शूटिंग के दौरान का अनुभव शेयर करते हुए लक्ष्मण उतेकर ने आगे कहा, “जब हम सब शूटिंग कर रहे थे, तो सबके रोंगटे खड़े हो गए। उस सीन में जो लास्ट लाइन बोली गई है ‘ओम नम: पार्वती पतये’, ये स्क्रिप्ट में थी ही नहीं। ये खुद विक्की ने सीन में एड कर दी थी और उस एक लाइन ने मैजिक क्रिएट कर दिया था”।
छावा में विक्की कौशल जहां संभाजी महाराज की पावरफुल भूमिका में दिखाई दिए, तो वहीं अक्षय खन्ना ने मुगल शासक औरंगजेब की भूमिका निभाई। इसके अलावा रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई की