झांसी, संवाददाता : रेलवे यात्रियों को ट्रेन में सुरक्षित सफर कराने का दावा करता है, लेकिन सोमवार को रेलवे के दावे की पोल खुली। यात्रियों ने हजरत निजामुद्दीन-पुरी समर स्पेशल एक्सप्रेस में दतिया के पास एक चोर को मोबाइल चोरी करते पकड़ा और रेलवे की हेल्पलाइन 139 पर फोन कर आरपीएफ भेजने के लिए सूचना दी, लेकिन झांसी में आरपीएफ के जवान ट्रेन में पहुंचे ही नहीं। इसके बाद यात्रियों ने चोर को कोच की एक खिड़की पर गमछे से बांध दिया और बिलासपुर तक ले गए। बिलासपुर में यात्रियों ने चोर को जीआरपी के हवाले करते हुए मुकदमा दर्ज कराया। घटनास्थल झांसी होने के चलते अब विवेचना के लिए झांसी जीआरपी को भेजा गया है। बता दें कि दतिया से बिलासपुर की दूरी ट्रेन से 874 किलोमीटर है।
हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन की है घटना
सोमवार को हजरत निजामुद्दीन से पुरी जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन सुबह 11.23 बजे पर झांसी पहुंची। ट्रेन के झांसी पहुंचने से पहले दतिया स्टेशन के पास एस-1 कोच में सवार यात्रियों ने एक चोर को मोबाइल चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया। यात्रियों ने पहले तो चोर की पिटाई की और फिर रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर चोर को पुलिस के हवाले करने के बारे में सूचना दी। ट्रेन के झांसी पहुंचने पर जब सुरक्षा बल के जवान नहीं पहुंचे तो गुस्साए यात्रियों ने चोर को कोच में ही गमछे की मदद से खिड़की से बांध दिया और अपने साथ ले गए।
रेलवे से की शिकायत में एस-1 कोच के यात्री शिव सुंदर साहू ने बताया कि चोर को पकड़ने के बाद उसे पुलिस के हवाले करने के लिए 139 पर कॉल किया था, लेकिन ट्रेन में और झांसी स्टेशन पर कोई नहीं पहुंचा। चोर को सभी यात्रियों ने खिड़की से बांधा और अपने साथ ले गए।
वहीं, झांसी आरपीएफ कंट्रोल रूम ने बताया कि यात्रियों की शिकायत पर ट्रेन को सागर में चेक किया गया था। इसमें एक महिला यात्री ने बताया कि दतिया के पास उसका मोबाइल चोरी हुआ है। महिला यात्री ने बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराने की बात कही। इसके बाद यात्रियों ने बिलासपुर में चोर को जीआरपी के हवाले किया। वहीं, मामला बिलासपुर में दर्ज करने के बाद अब झांसी जीआरपी को भेजा जा रहा है। जीआरपी थाना प्रभारी पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि फिलहाल मुकदमा झांसी नहीं आया है। जैसे ही मामला झांसी आता है तो मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।