मऊ,संवाददाता : जिले में चोरी की घटनाएं थम नहीं रहीं। लेकिन लोग सजग हो गए हैं। रविवार की रात भी घोसी कोतवाली क्षेत्र के अमिला नवकापुरा गांव के सिवान में ट्यूबेल पर चोरी करने आए चोरों को कैलाशी की बहादुरी के कारण भागना पड़ा। हमले में घायल होने के बावजूद वह बहादुरी दिखाते हुए घायल अवस्था में ही एक चोर से भिड़ गईं। घटना के संबंध में महिला के पति ने घोसी कोतवाली में चोरी की तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुटी है।
घोसी कोतवाली के अंतर्गत अमिला के नवकापुरा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पत्नी कैलाशी देवी उनके साथ ही सिवान में बने ट्यूबवेल पर जानवरो के साथ खेती की रखवाली के लिए रहती हैं। रविवार की बीती रात वह ट्यूबवेल के बाहर सोई थीं। इस बीच आहट पाकर उठीं तो देखा कि एक चोर कुछ सामान इधर-उधर कर रहा है।जब चोर ने उसे देखा तो चाकू से हमला कर दिया। इससे उनके दोनों हाथ और कान लहूलुहान हो गए, लेकिन घायल अवस्था में भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। ललकारते हुए चोर पर हमला कर दिया।
इस बीच सुरेंद्र सिंह भी जाग गए। वह भी आ गए। दोनों के सामने चोर की नहीं चली। वह भागने लगा। कैलाशी ने चोर के ही गिरे चाकू से उसपर पीछे से हमला कर दिया। हमले में चोर घायल हो गया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। इसकी सूचना पर रात में ही घोसी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच किया । वहीं, परिजनों ने घायल कैलाशी देवी को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मरहम-पट्टी किया । घटना के संबंध में घोसी कोतवाल अनिलचंद्र तिवारी ने कहा कि प्रकरण संज्ञान में है, जांच की जा रही है।