नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : election Commission sir draft : भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) आज, 23 दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल जारी करने वाला है। यह मतदाता सूची 1 जनवरी 2026 को क्वालिफाइंग डेट के आधार पर तैयार की गई है। इन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में गणना प्रक्रिया 18 दिसंबर तक पूरी हो चुकी है।
चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि ड्राफ्ट सूची में अपने नाम की जांच जरूर करें। अगर नाम शामिल नही है या कोई त्रुटि है, तो दावे-आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। त्रुटियों में सुधार की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। आप भारतीय निर्वाचन आयोग यानी ECI की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए SIR ड्राफ्ट लिस्ट में अपना नाम जांच सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं घर बैठे कैसे आप मोबाइल से भी SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल्स जारी करने का उद्देश्य वोटर लिस्ट को साफ-सुधरा बनना है। चुनाव आयोग इसे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के बाद जारी करता है। आईए जानते हैं आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से कैसे अपना नाम जांच सकते हैं।
