नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : शक्ति कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में विलेन के किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। फिल्मों में खलनायक के रोल निभाकर ही उन्हें पॉपुलैरिटी मिली। बॉलीवुड में उनके किरदारों से जुड़े रोचक किस्से भी खूब सुनने को मिलते हैं। हाल ही में शक्ति कपूर, चंकी पांडे और गोविंदा को एक साथ कपिल शर्मा के शो में देखा गया। इस दौरान दिग्गज अभिनेताओं ने एक-दूसरे के सीक्रेट खोलने का काम किया। चंकी पांडे ने भी बॉलीवुड के खलनायक शक्ति कपूर का एक राज खोल दिया।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 के लेटेस्ट एपिसोड में शक्ति कपूर, चंकी पांडे और गोविंदा को हंसी-मजाक वाली पुरानी यादें शेयर करते हुए देखा गया। 90 के दशक में शक्ति कपूर की खलनायक वाली छवि की चर्चा चल रही थी। उन्होंने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया, ‘उस समय मेरे नेगेटिव रोल ज्यादा चलते थे और मैंने फैसला लिया कि मैं खलनायक के किरदार नहीं अदा करूंगा।
शक्ति कपूर ने की थी हीरो बनने की कोशिश
इसके बाद अभिनेता ने हीरो बनने की कोशिश की। उन्होंने कहा, मैंने जख्मी इंसान फिल्म में लीड एक्टर का रोल प्ले किया। हालांकि, फिल्म ने प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और दर्शकों को जख्मी बना दिया। वह पहली फिल्म होगी, जो सिनेमाघरों में 12 बजे लगी और 12:15 बजते ही हटा दी गई। फिल्म फ्लॉप होने के बाद मैंने फिर से विलेन के किरदारों में काम करना शुरू कर दिया।
कपिल शर्मा के शो में चंकी पांडे ने मौके का फायदा उठाते हुए शक्ति कपूर से जुड़ा एक रोचक किस्सा सुनाया। अभिनेता ने बताया कि शक्ति कपूर ने एक अभिनेता को खलनायक की भूमिका निभाने से रोका था, क्योंकि वह उनकी जगह लेने की कोशिश कर रहा था।
इसके लिए शक्ति कपूर ने एक्टर को 50 हजार रुपये दिए और कहा कि वह खलनायक की भूमिका न करें। चंकी ने आगे कहा, एक्टर को शक्ति ने यह बताया कि वह उसे फिल्म में एक्टर के तौर पर ले रहा है, लेकिन वह पैसे लेकर 2 साल तक घर पर बैठा रहा। चंकी पांडे का किस्सा सुनकर शक्ति कपूर ने तुरंत जवाब दिया कि यह झूठ है। इसके बाद कपिल समेत शो पर मौजूद तमाम लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाएं।