गोरखपुर,संवाददाता : जालसाजी के नाम पर जालसाजी करने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर ईश्वर चंद जायसवाल उर्फ पिंटू को बृहस्पतिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर एक किसान की तहरीर पर जालसाजी व धमकी देने की धारा में केस दर्ज किया गया था। आरोपी के पास से पुलिस ने एक कार, तीन मोबाइल फोन व 30 हजार रुपये बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
आरोपी ईश्वर चंद जायसवाल चौरीचौरा इलाके के फुटहवा इनार शत्रुधनपुर का निवासी है। जानकारी के मुताबिक चौरीचौरा थाना क्षेत्र के डुमरी खास निवासी खेदू ने चौरीचौरा पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि मेरा खेत सोनबरसा खुर्द में स्थित है और वह बेचना चाहता है।
जमीन बेचने को लेकर ईश्वर चंद जायसवाल से एक करोड़ बारह लाख रुपये में सौदा तय हो गया , जिसके बाद रजिस्ट्री कार्यालय में जब जमीन बैनामा करने जा रहा था। इस दौरान ईश्वर चंद ने कहा कि इतनी ज्यादा धनराशि अगर स्टैंप में दिखाऊंगा तो अधिक स्टैंप शुल्क देना पड़ेगा, जिसके बाद मुझे दस लाख रुपये का चेक देकर पेमेंट और बाकी धीरे-धीरे देने की बात कही।
अब जमीन का बैनामा हो गया और पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित की तहरीर पर चौरीचौरा पुलिस ने ईश्वर चंद जायसवाल उर्फ पिंटू पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
