नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : टीवी एक्टर आशुतोष सेमवाल ने हाल ही में खुलासा किया कि उत्तराखंड के धराली गांव में आए विनाशकारी बादल फटने से वह बाल-बाल बच गए। दरअसल अभिनेता काम के सिलसिले में उस इलाके में थे, लेकिन प्राकृतिक आपदा आने से ठीक एक दिन पहले ही वहां से निकल गए थे।
राहत और बचाव कार्य की एक्टर ने की तारीफ
धराली से लगभग 327 किलोमीटर दूर पीपलकोटी कस्बे के मूल निवासी आशुतोष ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो पूरी तरह से सेफ हैं साथ ही चल रहे राहत और बचाव कार्य के लिए कृतज्ञता व्यक्त की।
उन्होंने बताया कि वे इस आपदा में फंसने के कितने करीब आ गए थे। आशुतोष ने कहा,”मैं सुरक्षित हूं, हमारा घर सुरक्षित है। मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि मैं उस बुर सपने से ठीक एक दिन पहले धराली से निकल गया।”
एक्टर ने की सभी के स्वस्थ होने की कामना
अभिनेता ने बादल फटने के बाद चल रहे राहत कार्यों और पर्यावरणीय उपायों की भी सराहना की। उन्होंने आगे कहा, “सरकार न केवल लोगों की रक्षा के लिए, बल्कि प्रभावित वनस्पतियों और जीवों की सुरक्षा के लिए भी हर संभव प्रयास कर रही है। मैं इस आपदा से सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और प्रार्थना करता हूं।”
जल्द होने वाली है एक्टर की शादी
आशुतोष फिलहाल देहरादून में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं और अपने माता-पिता की शादी की तैयारियों में उनकी मदद कर रहे हैं। निजी जीवन की बात करें तो आशुतोष ने 14 मई को मनीषा भट्ट से अरेंज मैरिज की थी। नवंबर में उनकी शादी होने वाली है। आशुतोष पहले पांड्या स्टोर की अभिनेत्री सिमरन बुधरूप के साथ रिश्ते में थे। हालांकि, सितंबर 2023 में दोनों का ब्रेकअप हो गया।