Kanpur News: जीआईसी मैदान में ,मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटन दबाकर 725 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बोले कि पुरानी सरकारों के कारण लाल इमली मिल बंद हो गई थी। लाल इमली को शुरू करने के लिए बड़ा पैकेज दिया जाएगा, इसे मैं कानपुर को लौटाऊंगा।
सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर गए हैं। जीआईसी मैदान में आयोजित कार्यक्रम मेंमुख्य मंत्री ने बटन दबाकर 751 करोड़ की 442 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जबकि , मुख्य मंत्री योगी ने सबसे पहले रोजगार मेले के युवाओं से मुलाकात किया।
इसके बाद परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। रोजगार पाने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र बांटें। मुख्य मंत्री योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कानपुरवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं कि कानपूर वाशियो ने शहर के दो सांसदों को चुनकर भेजा है।
योगी बोले कि आज 50 कम्पनियो के द्वारा 1000 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी गई है।इसके साथ ही, युवाओं को टैबलेट वितरित किया गया है। योगी बोले कि कार्यक्रम स्थल पर आ रहा था, तो मैंने एक इमारत देखी। साथ मे बैठे मंत्री से पूछा ये भवन किसका है, तो मंत्री ने कहा ये लाल इमली है।
बेटियों का आपमान भाजपा सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी
जब देश के राष्ट्रपति कानपुर के थे, तब यहां का विधायक दंगे की साजिश रच रहा था। आज वो अपने कर्मों की सजा भोग रहा है। आप लोगों ने सुना होगा कन्नौज का नवाब कांड, जिसने एक बेटी की इज्जत के साथ खेलने का कार्य किया है। इसे भाजपा सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।
पिछली सरकारों ने युवाओं का रोजगार छीना
पिछली सरकार लोगों ने कानपुर के औद्योगिक विकास के पहियाको रोक दिया था । पहले की सरकारों ने युवाओं का रोजगार छीना है। इस लायक भी नहीं समझा जाता था। आज यहां रोजगार है। आगे कहा कि सपा सरकार में उद्यमी यूपी के बाहर जाने का प्रयास कर रहे थे। आज यूपी में रहना चाहते हैं। हम दावे के साथ कह सकते हैं कि जो लक्ष्य निर्धारित किया था , उसे 225 परसेंट अचीव किया है।