सीतापुर, संवाददाता : सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस से खासा नाराज हैं। बृहस्पतिवार को सीतापुर पहुंचे सपा मुखिया ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। उन्होंने दो टूक कहा कि कांग्रेस अपने चिरकुट नेताओं से सपा के लिए बयानबाजी न करवाए।
‘आईएनडीआईए’ गठबंधन में दरार
अखिलेश ने कांग्रेस को धोखेबाज बताते हुए कहा कि अगर उन्हें पता होता ‘आईएनडीआईए’ गठबंधन विधानसभा स्तर पर नहीं है तो कांग्रेस से बात ही नहीं करते। शाहजहांपुर जाते समय सपा जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव के बंगले पर पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस वाले कहते हैं, कि विधानसभा स्तर पर गठबंधन नहीं है तो हम स्वीकार करते हैं। शायद हमें ही कन्फ्यूजन रहा होगा।
मध्य प्रदेश में समाजवादी की कोई हैसियत नहीं है, यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के इस बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी हैसियत क्या है। आईएनडीआईए गठबंधन के बारे में वे कितना जानते हैं, कितनी बैठकों में थे। अखिलेश बोले कि कांग्रेस के बड़े नेताओं से अपील हैं कि छोटे भैय्या नेताओ से इस तरह की बयानबाजी न करवाए । अखिलेश यादव बोले कि आईएनडीआईए गठबंधन की मीटिंग में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने रात-रात भर वार्ता किया ।
जैसा व्यवहार करेंगे वैसा ही मिलेगा
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्व में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस नेता ने बैठक बुलाई थी। जिसमें हमने उन्हें समाजवादी पार्टी की पूरी रिपोर्ट दिखाई। रात एक बजे तक समाजवादी पार्टी के नेताओं को उन लोगो ने जगाया और आश्वश्त किया कि हम छह सीटों पर विचार करेंगे, लेकिन जब सीटें घोषित कर दी गईं तो समाजवादी पार्टी को एकभी सीट नहीं दिया । अगर मुझे पहले पता होता कि विधानसभा स्तर पर INDIA का कोई गठबंधन नहीं है। तो हम उसमें कभी मिलने नहीं जाते। समाजवादी पार्टी के साथ जैसा व्यवहार होगा वैसा व्यवहार उनको (कांग्रेस) मिलेगा।