अंबिकापुर,संवाददाता : भाजपा की परिवर्तन यात्रा में गए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार में लिप्त है। यहां भ्रष्टाचारियों के यहां छापे पड़ रहे तो सरकार में बैठे लोग चिल्ला रहे हैं कि छापे नहीं पड़ने चाहिए। छापे की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए ऐसे कर्म करो। छत्तीसगढ़ में कोयला स्कैम हो रहा है। छत्तीसगढ़ में गोबर खरीदी में घोटाला हो रहा है। कांग्रेसियों की कमेटी बनाकर गोबर खरीदी में घोटाला किया जा रहा है।
दूसरे चरण की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अंबिकापुर पहुंच राजपुर में यात्रा में शामिल हुए। सामरी विधानसभा क्षेत्र के राजपुर में आयोजित परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले कि जब यूपी में अपराध खत्म हो सकता है तो छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं ?
कोयला खदान से एक-एक दिन में 40-40 करोड़ कमीशन
आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के कोयला खदान से एक-एक दिन में 40-40 करोड़ कमीशन लेंगे। कैंपा घोटाला कितना बड़ा घोटाला है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियों की कमेटी बनाकर उनके खाते में पैसे डाले जा रहे हैं। मौर्य ने जनता से पूछा कि कितने लोगों के घर से गोबर खरीदा जा रहा है। उन्होंने कहा कि विज्ञापन यूपी में छपता है और छत्तीसगढ़ के लोगों का गोबर नहीं खरीदा जा रहा है। यह सीधे तौर पर बड़ा घोटाला है।
केशव प्रसाद मौर्य ने गरीब कल्याण की केंद्रीय योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि किसान सम्मान निधि की राशि सीधे गरीबों के खाते में न भेजी जाए और भूपेश सरकार को भेज दी जाए, तो वे उसमें भी कमीशन खा लेंगे। ये ट्रिपल सी वाले हैं। मौर्य ने कहा कि हम भ्रष्टाचार बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं। ये अपराध व गरीबों का शोषण है। अब उत्तर प्रदेश में इस तरह के घोटाले बंद हो गए हैं। पहले कांग्रेस के शासनकाल में यूपी में भी यही होता था।
बघेल सरकार को बताया भ्रष्टाचार की सरकार
आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लोगों के जरूरत के हिसाब से योजना बना रहे हैं और लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत, भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने के लिए जनता का साथ चाहिए। यूपी में डबल इंजन की सरकार का फायदा लोगों तक पहुंचा रहा है। यूपी में छत्तीसगढ़ से ज्यादा तेजी से विकास हो रहा है। यूपी में जैसा विकास हो रहा है वैसा छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं हो रहा है, यहां भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है।
छत्तीसगढ़ में अपराधियों को कांग्रेस का समर्थन
डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराधियों का बोलबाला है। उत्तर प्रदेश में जो गुंडे-अपराधी खुला घूम रहे थे, वे अपनी जमानत रद्द कराकर जेल में चले गए हैं। छत्तीसगढ़ में अपराधियों को खुली छूट है कि यहां कांग्रेस का समर्थन करो, गुंडागर्दी करो। जमीन, मकान पर कब्जा करो। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो भी काम अवैध ढंग से चल रहा है, वह बंद हो सकता है। इसके लिए छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनानी होगी। 2018 में झूठे वादे कर कांग्रेस की सरकार आ गई।