Raigarh : कांग्रेस पार्षद के घर पुलिस ने मारा छापा, 10 जुआड़ी गिरफ्तार

CHHATISGARH-NEWS

रायगढ़, संवाददाता : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शनिवार की रात जूटमिल पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक मकान में छापामार कर कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को गिरफतार कर लिया है। पुलिस ने जुआरियों के पास से लाखों रूपये की नगदी के अतिरिक्त मोबाइल फोन और मोटर साईकिल जब्त किया है। उक्त प्रकरण जूटमिल थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक जूटमिल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वार्ड नं. 32 के कांग्रेस पार्षद रत्थु जायसवाल के घर में जुआरियों की महफिल सजी हुई है। इस सूचना के बाद जूटमिल पुलिस साइबर सेल की टीम के साथ शनिवार की रात तकरीबन 12 बजे छापामार कार्रवाई की। जहां से 10 जुआरी ताशपत्ती से हार जीत का दांव लगा रहे थे।

पुलिस को अचानक सामने देख जुआरियों ने भागने का प्रयास भी किया लेकिन वे भागने में सफल नहीं हो सके। जूटमिल पुलिस ने जुआरियों के पास से एक लाख 80 हजार रूपये, 10 मोबाइल फोन के अलावा पांच मोटर साइकिले जब्त कर जुआ एक्ट की कार्रवाई की है।

पकड़े गए जुआरी शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से यहां एकजुट होकर जुआ खेल रहे थे जिनमें रविन्द्र अरोडा 42 साल, रौनक अग्रवाल 32 वर्ष , मोह सहजादा 35 वर्ष , अजरूददीन अली 26 वर्ष , विनय अग्रवाल 48 वर्ष , प्रशांत मिश्रा 22 वर्ष , मोह अंसारी 51 वर्ष , राजेश अग्रवाल 50 वर्ष, रत्थु प्रसाद जायसवाल 45 वर्ष के अलावा दयाराम अग्रवाल 65 वर्ष सम्मिलित थे।

इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी रामकिंकर यादव ने कहा कि बीती रात मुखबिर की सूचना पर जुआ फड़ में छापामार कार्रवाई की गई है जिसमें 10 जुआरियों से 01 लाख 80 हजार रुपए समेत ताश के पत्ते जब्त किये गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Useful And Successful Yoga Practices World’s Oldest Castles Duleep Trophy How India Is Doing C Success India D The Cutest Saree Outfits for Shweta Tiwari FIVE NATIONS HAVE NO RIVERS