कोरोना अपडेट: महाराष्ट्र में 46 हजार से ज्यादा संक्रमित, दिल्ली में 11486 मामले, जानें देश-दुनिया में कोरोना का हाल

corona-status

Republic Samachar || देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ओमिक्रॉन वेरिएंट की दहशत के बीच बढ़ते मामले सरकार और लोगों के लिए चिंता का विषय बन गए हैं। इस बीच, महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 46,393 नए मामले सामने आए। इस दौरान 30,795 लोगों ने कोरोना को मात दी और 48 लोगों की मौत हुई। राज्य में इस समय 2,79,930 मरीजों का इलाज चल रहा है। यहां अब तक 2759 ओमाइक्रोन वैरिएंट मामलों की भी पुष्टि हो चुकी है। इसमें से 416 पिछले 24 घंटों में ही प्राप्त हुए हैं।

राज्य और प्रमुख शहर

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,486 नए मामले सामने आए। इस दौरान 14,802 ठीक हुए और 45 मौतें भी दर्ज की गईं। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 16.36% रही। सक्रिय मामले 58,593 हैं।

गईं। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 16.36% रही। सक्रिय मामले 58,593 हैं।
मुंबई में पिछले 24 घंटे में 3,568 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस दौरान 231 ठीक हुए और 10 मौतें दर्ज की गईं। सक्रिय मामले 17,497 हैं।

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 5661 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. इस दौरान 245 ठीक हुए और 11 मौतें भी दर्ज की गईं। सक्रिय मामले 31,181 हैं।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42,470 नए मामले सामने आए। इस दौरान 35,140 ठीक हुए और 26 मौतें भी दर्ज की गईं। सक्रिय मामले 3,30,447 हैं।

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 30,744 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 23,372 ठीक हुए और 33 मौतें दर्ज की गईं। सक्रिय मामले 1,94,697 हैं।

गुजरात में कोरोना के 23,150 मामले सामने आए। इस दौरान 10,103 लोगों ने कोरोना को मात दी और 15 मरीजों की मौत भी हुई। फिलहाल यहां 1,29,875 मरीजों का इलाज चल रहा है।

केरल में पिछले 24 घंटे में 45,136 नए मामले सामने आए। इस दौरान 21,324 ठीक हो चुके हैं और 70 मौतें हुई हैं। केंद्र सरकार की नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब तक 62 मौतों को कोरोना डेथ लिस्ट में जोड़ा गया है. पिछले दिन, 1,00,735 नमूनों का परीक्षण किया गया था। सक्रिय मामले 2,47,227 हैं।

देश में ओमाइक्रोन का आंकड़ा 10 हजार के पार

देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमाइक्रोन के मामलों में 3.69 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 10,050 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 21.13 लाख पहुंच गई है। यह पिछले 237 दिनों में सबसे ज्यादा है। दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 17.22 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 16.65 प्रतिशत हो गई है।

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा कोरोना संक्रमित

पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। हालांकि, उसके पास कोई विशिष्ट लक्षण नहीं हैं और वह अच्छे स्वास्थ्य में है। देवेगौड़ा ने ट्वीट किया, मुझे और मेरी पत्नी में कोरोना के हल्के लक्षण थे। लेकिन मेरी पत्नी पचन्नामा की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं सभी से अपील करता हूं कि जो लोग हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपना टेस्ट करा लें. मैं इस समय होम क्वारंटाइन में हूं। मैं सभी शुभचिंतकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि इस समय घबराएं नहीं। गौरतलब है कि कर्नाटक में भी कोरोना के सक्रिय मामले अधिक हैं।

दुनिया में कोरोना की स्थिति

दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 करोड़ के करीब पहुंचकर 34.73 करोड़ पहुंच गई है, जबकि दो साल में दुनिया के 56.05 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. एक दिन में 7.79 लाख संक्रमितों के साथ अमेरिका अभी भी महामारी के शीर्ष पर है। इस बीच चीन द्वारा कोरोना के कारण अमेरिकी उड़ानें रोकने के बाद अमेरिका ने भी इसी तरह की कार्रवाई करते हुए चीन के लिए 44 उड़ानें रोक दीं।

नेपाल की काठमांडू घाटी में शनिवार से कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए वाहनों के लिए ऑड-ईवन नियम लागू कर दिया गया है. आदेश के अनुसार, विषम पंजीकरण संख्या वाले वाहन काठमांडू घाटी में सप्ताह के विषम दिनों और सम संख्या वाले दिनों में सड़कों पर चल सकते हैं। इस नियम में माल परिवहन, एंबुलेंस, दमकल, गैस-तेल और ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले वाहनों को छूट दी गई है।

ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,66,539 नए मामले दर्ज किए गए, जो देश में लगातार तीसरे दिन 16 लाख से अधिक है। इसी अवधि में देश में 358 मौतें भी दर्ज की गई हैं। इस तरह देश में राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब तक 6.22 लाख को पार कर गया है. ब्राजील में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का प्रसार काफी बढ़ गया है।

जापान की राजधानी ने शनिवार को अपने दैनिक संक्रमणों की चौथी रिकॉर्ड संख्या 10,000 से अधिक दर्ज की। जापान में ओमिक्रॉन फॉर्म के तेजी से फैलने के कारण यह आंकड़ा पहली बार 50,000 को पार कर गया है। राजधानी में कोरोना के 11,227 नए मामले मिले, जबकि देश में यह आंकड़ा 50,200 दर्ज किया गया. बिगड़ते हालात को देखते हुए देश के 13 शहरों में सख्त कदम उठाए गए हैं।

कुछ और

रूस इन दिनों वायरस के कारण घातक दौर से गुजर रहा है। यहां पिछले 24 घंटों में 49,513 नए कोरोनो वायरस के मामले सामने आए हैं, जो अब तक का सर्वाधिक है। इसके साथ ही देश भर में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 10,987,774 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देश भर में 692 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 324,752 हो गई है।

सिंगापुर में शनिवार को कोरोना के ओमिक्रॉन रूप से मौत का पहला मामला सामने आया है। इस संक्रमण ने एक 92 वर्षीय महिला की जान ले ली, जिसे टीका नहीं लगाया गया था। 20 जनवरी को अपनी मौत से दस दिन पहले परिवार के एक सदस्य के संपर्क में आने के बाद वह संक्रमित पाई गई थी। डॉक्टरों ने ओमाइक्रोन से मौत की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World