मुंबई, एनएआई : मुंबई की एक विशेष अदालत ने केनरा बैंक के साथ 538 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के प्रकरण में आरोपित जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को मानवीय आधार पर 13 जनवरी को बीमार पत्नी से मुलाकात करने की अनुमति दे दिया है। उन्हें विभिन्न बीमारियों को लेकर निजी डाक्टरों से भी संपर्क करने की अनुमति दे दी गई है।
इस आदेश से कुछ दिन पहले गोयल ने अदालत से कहा था कि वह जिंदगी की आस खो चुके हैं। ऐसे में जीने से अच्छा होगा कि वह जेल में ही मर जाएं। गोयल बोले थे कि उन्हें अपनी पत्नी अनीता की कमी बहुत खलती है जो कैंसर से पीड़ित हैं।
विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने मंगलवार को गोयल को 13 जनवरी को अपने निवास पर अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति दे दी। न्यायाधीश देशपांडे ने उन्हें 10-12 जनवरी के दौरान अपने विभिन्न रोगों को लेकर निजी चिकित्सकों से संपर्क करने की भी अनुमति दे दी।