गढ़ीपुख्ता थानाक्षेत्र के गांव गढ़ी अब्दुल्ला खां में प्रॉपर्टी डीलर के घर में चोरी करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पैर में गोली लगने पर बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उससे चोरी की दोनों बंदूकें और कारतूस बरामद हो गए हैं।
गांव गढ़ी अब्दुल्ला खां निवासी प्रॉपर्टी डीलर खिजर अहमद के घर में रविवार रात बदमाश ने स्टोर का ताला तोड़कर दो लाइसेंसी बंदूक, 6 कारतूस, दो मोबाइल और कुछ नगदी चोरी की थी। पुलिस ने अज्ञात में मामला दर्ज कर लिया था।
एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया सोमवार की रात गढ़ी पुख्ता पुलिस जब गश्त कर रही थी। इस दौरान हथछोया पुलिया के पास चोरी करने वाले बदमाश की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश ने चोरी की हुई लाइसेंसी बंदूक से ही पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश घायल हो गया।
गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम जैद निवासी गढ़ी अब्दुल्ला खां बताया। उसके उसके कब्जे से चोरी की हुई दोनों लाइसेंसी बंदूक, चार कारतूस, दो खोखा और दो मोबाइल बरामद हुए। बदमाश को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।