वाराणसी, संवाददाता : पर्यटकों को अब काशी के घाटों की सैर बनारस में ही बना डबल डेकर बजड़ा श्रीविश्वनाथम कराएगा। यह बजड़ा वोकल फॉर लोकल और मेड इंडिया की मिसाल है। अस्सी घाट पर स्वदेशी तकनीक पर इस बजड़े को तीन महीने में तैयार किया गया है। गुरुवार को इसका सफल ट्रायल अस्सी से नमो घाट तक किया गया। देव दीपावली से इसके संचालन की योजना है।
ये बजड़ा लंबाई में अलकनंदा क्रूज से पांच फीट बड़ा है। 120 यात्रियों क्षमता वाले इस बजड़े के निर्माण पर 80 लाख रुपये खर्च हुए हैं। श्रीविश्वनाथम के प्रबंधन से जुड़े अजय साहनी ने बताया कि अलकनंदा क्रूज की तर्ज पर ही उन्होंने श्रीविश्वनाथम का निर्माण कराया है। अलकनंदा क्रूज की लंबाई 75 फीट है जबकि श्रीविश्वनाथम की लंबाई 80 फीट और चौड़ाई 20 फीट है।
ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग
बजड़ा पूरी तरह से वातानुकूलित है। इसमें दो इंजन लगाए गए हैं। एक इंजन सीएनजी जबकि दूसरा पेट्रोल से चलेगा। बजड़े का संचालन सुबह और शाम दो ट्रिप में होगा। शाम की सैर 5 बजे शुरू होगी। सुबह सुबह-ए-बनारस और गंगा आरती के बाद बजड़े का संचालन किया जायेगा । बुकिंग के लिए वेबसाइट भी बनाई जा रही है। पर्यटक ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग करा सकते हैं।