नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में आज (Stock Market Today) सोमवार को शानदार तेजी की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है, जिससे उम्मीद है कि शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत होगी। करीब साढ़े 7 बजे गिफ्ट निफ्टी 265 पॉइंट्स या 1.07 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,920 पर है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में जीएसटी सुधारों का ऐलान किया, जिससे शेयर बाजार में बुल्स के एक्टिव होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री मोदी ने दिवाली 2025 तक नेक्स्ट जेन के जीएसटी सुधारों का संकेत दिया, जिससे भारत में कंजम्पशन बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि जीएसटी एक कंजम्पशन-आधारित टैक्स है जो पूरे देश में लगाया जाता है।
इन सेक्टरों में दिख सकती है तेजी
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत सरकार (जीओआई) ने लगभग 99% वस्तुओं को 12% जीएसटी स्लैब से 5% और इतनी ही वस्तुओं को 28% जीएसटी स्लैब से 18% जीएसटी स्लैब में ट्रांसफर करने का प्रस्ताव रखा है। ऐसे में एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कृषि आदि जैसे कंजम्पशन ओरिएंटेड क्षेत्रों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल सकती है।