वाराणसी, संवाददाता : विश्वनाथपुरी कॉलोनी, भरलाई निवासी एक एडवोकेट के खाते से साइबर जालसाजों ने पांच माह में डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा की निकासी कर लिया। गत 28 अप्रैल को एडवोकेट एटीएम से रुपये निकालने गए तो उन्हें खाते से पैसे निकलने की जानकारी मिली एडवोकेट की तहरीर के आधार पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
विश्वनाथपुरी कालोनी, भरलाई शिवपुर निवासी एडवोकेट स्वराज सिंह के मुताबिक कचहरी स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में उनका बचत खाता है। उस खाते से 21 दिसंबर 2023 से 10 अप्रैल 2024 के बीच कई बार में 1,52,380 रुपये की निकासी की गई। अधिवक्ता ने कहा कि खाते से पैसा निकाले जाने के संबंध में उनके मोबाइल नंबर पर एक भी बार मैसेज भी नहीं आया। कैंट थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।