सुल्तानपुर, संवाददाता : जिले के ठठेरी बाजार में सराफा की दुकान में हुई करोड़ों की डकैती का खुलासा करने पर व्यापार मंडल ने प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार को सम्मानित किया है। 28 अगस्त को हुई डकैती का मास्टर माइंड विपिन सिंह पुलिस की हिरासत में है जबकि एक अन्य आरोपी मंगेश यादव को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था।
घटना पर पुलिस की कार्रवाई पर व्यापारी वर्ग संतुष्ट नजर आया था और पुलिस की प्रशंसा भी की थी। आज व्यापार मंडल ने प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार को सम्मानित किया।