अलीगढ़, संवाददाता : थाना मडराक की आसना चौकी पर महिला फरियादी को जमीन पर बिठाने और उससे अभद्रता करने वाले दरोगा को एसएसपी संजीव सुमन ने लाइन हाजिर कर दिया है। महिला चोरी की शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंची थी। इस पूरे घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ। जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने प्रकरण की जांच कराई थी। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर दरोगा को लाइन हाजिर करने की कार्रवाई की गई है।
जनपद हापुड़ के शिवनगर निवासी संदीप पिछले करीब आठ साल से थाना मडराक क्षेत्र के गांव पला एसी में रह रहे हैं। 28 दिसंबर को मकान में काम के लिए संदीप सासनीगेट चौराहे से एक राजमिस्त्री व मजदूर को लेकर आए थे। ये दोनों काम करने के बाद घर में सो जाते थे। पत्नी पिंकी का आरोप है कि सात जनवरी को मिस्त्री व मजदूर संदूक में रखे हुए 15 हजार रुपये और जेवर चोरी कर ले गए।
पिंकी का आरोप था कि इसकी शिकायत लेकर मडराक थाने की आसना चौकी में गई। वहां चौकी प्रभारी विनोद राणा ने उसे जमीन पर बिठा दिया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया तो एसएसपी संजीव सुमन ने पूरे मामले की जांच एएसपी भंवरे दीक्षा अरुण से कराई। जांच में चौकी इंचार्ज विनोद राणा को दोषी पाए जाने पर एसएसपी संजीव सुमन ने लाइन हाजिर करने के साथ ही विभागीय जांच भी शुरू करा दी है।