नई दिल्ली, ब्यूरो : राजधानी दिल्ली में दो दिन से लगातार ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है। वहीं, एक्यूआईसीएन के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब सात बजे ओखला में सबसे ज्यादा AQI 551 दर्ज किया गया। उधर, आनंद विहार में भी ऐसा ही हाल रहा, यहां पर एक्यूआई 521 दर्ज किया गया। आगे जानिए आखिर पूरे एनसीआर में आज कहां पर कितना एक्यूआई दर्ज किया गया है।
बुधवार को कैसा रहा था हाल
बुधवार को दिल्ली में सर्दियों के इस सीजन में पहली बार वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई। एक्यूआई 400 के पार चला गया। दिन भर स्माग छाया गया। एनसीआर के शहरों में भी एक्यूआइ के स्तर में वृद्धि देखी गई । हालत यह है कि देश भर में सबसे खराब वायु गुणवत्ता दिल्ली की ही रही। हालांकि एक दो दिन में ही इसके वापस ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचने के आसार हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का एक्यूआइ 418 दर्ज हुआ। यह देश में सबसे ज्यादा था। बिहार का हाजीपुर दूसरे स्थान पर था, जहां का एक्यूआइ 417 रिकॉर्ड किया गया। सीपीसीबी के मुताबिक दिल्ली के 36 निगरानी स्टेशनों में से 34 ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में बताया। रात नौ बजे दिल्ली का एक्यूआइ बढ़कर 451 तक हो गया। बुधवार की तुलना में एक दिन पूर्व मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआइ 334 था।
सीपीसीबी के अनुसार इससे पूर्व 26 जनवरी दिल्ली का एक्यूआइ ‘गंभीर’ श्रेणी में था। मतलब 291 दिन बाद यह फिर से ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि बुधवार को वर्ष का चौथा दिन था, जब दिल्ली का एक्यूआइ ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज हुआ। 14 एवं 24 जनवरी को भी यह इसी श्रेणी में रहा था। 14 जनवरी को एक्यूआइ 447, 24 व 26 जनवरी को 409 दर्ज किया गया।