चटगांव, आईएएनएस : हिंदुओं पर हमलों के विरोध में शनिवार को बांग्लादेश में जोर की आवाज उठाई, 7 लाख से अधिक हिंदुओं ने चटगांव के चेरगी पहाड़ इलाके में इकट्ठे होकर अपने ऊपरकिये गए अत्याचारों पर विरोध व्यक्त किया। हिन्दुओ ने अपनी सुरक्षा और देश में बराबरी का अधिकार दिए जाने की मांग किया।
मुहम्मद यूनुस ने हिंसा रोकने की अपील
हिंदुओं ने कहा कि सुरक्षा न मिलने पर वह लोग और जोरदार ढंग से अपनी आवाज बुलंद करेंगे। यह जनसमूह पूरे देश से आकर धरना प्रदर्शन किया था। हिंदुओं पर हमले के चलते अंतरराष्ट्रीय दबाव महसूस कर रहे सरकार प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने शनिवार को हिंदुओं पर हुए हमलों घृणित कहते हुए हमलो की निंदा किया और उन्हें रोकने की युवाओं से अपील भी किया।
अमेरिका तक पहुंची हमलों की गूंज
बांग्लादेश में हिंदुओं पर किये गए हमलों की गूंज अमेरिका तक पहुंच गई है और अमेरिकी हिंदू सांसदों ने बाइडन सरकार से हस्तक्षेप की मांग किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही हिंदुओं पर हमले पर चिंता व्यक्त कर चुके हैं और नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से हमलों को रोकने और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपेक्षा की है।
52 जिलों में हिंदुओं पर हमला
बांग्लादेश में प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर चार अगस्त से शुरू हुए हिंसक आंदोलन में हिंदुओं पर लगातार हमले किये गए हैं। चार, पांच और छह अगस्त को देश के 64 जिलों में से 52 जिलों में रहने वाले हिंदुओं पर हमले सोची समझी साजिश के तहत हमले किये गए । इन हमलों में 205 जगहों पर हिंदुओं की संपत्तियों और मंदिरों को निशाना बनाया गया।
ढाका में भी हिंदुओं का प्रदर्शन
शुक्रवार को इन हमलों के विरोध में और सुरक्षा की मांग को लेकर हजारों हिंदुओं ने ढाका में प्रदर्शन किया था। शनिवार को रंगपुर में बेगम रुकैया यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने छात्रों से बोले, आपके संघर्ष को बेमानी साबित करने के लिए बहुत सी ताकतें खड़ी हुई हैं, इसलिए आप यह मौका हाथ से जाने न दें।
पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे यूनुस
यूनुस ने हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्यकों पर हमलों को घृणित बताया और उन्हें रोके जाने की अपील किया । कहा कि अल्पसंख्यक भी इसी देश के नागरिक हैं। यूनुस ने छात्रों से ईसाइयों ,हिंदुओं,और बौद्धों की सुरक्षा करने को कहा। गुरुवार को कार्यभार संभालने के बाद यूनुस पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।