नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क । Weather Update : देश के कई हिस्सों में भीषण और चिलमिलाती गर्मी पड़ रही है। जबकि, शनिवार को दिल्लीवालों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। धूल भरी आंधी और हल्की बूंदाबांदी से गाजियाबाद ,गुरुग्राम,और दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिला।
वही, हीटवेव और गर्मी का टॉर्चर राजस्थान में अभी भी जारी है। यहां का तापमान 50 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों के लिए कई राज्यों में लू चलने की संभावना व्यक्त किया है। हरियाणा,पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और ओडिशा में लू चलने की संभावना है।
इन 6 राज्यों के लिए वर्षा का ऑरेंज अलर्ट
इसके अतिरिक्त , मौसम विभाग ने 2 जून को असम,अरुणाचल प्रदेश, मेघालय,सिक्किम, पश्चिम बंगाल और केरल में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के अरब सागर और बंगाल की खाड़ी लक्षद्वीप की ओर बढ़ने के कारण अगले दो दिनों में इसके केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु पर असर देखने को मिलेगा। IMD ने 8 जून तक असम,अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड,मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और त्रिपुरा में हल्की वर्षा , बिजली और तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है।
झारखंड-बिहार- में होगी झमाझम वर्षा
पश्चिम बंगाल,बिहार , ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और गोवा में 6 जून तक और महाराष्ट्र में 5 जून तक वर्षा हो सकती है। इसके अलावा, मौसम बुलेटिन के अनुसार, 2 जून को ओडिशा में भारी वर्षा होने की संभावना है।
इन राज्यों को हीटवेव से राहत नही
मौसम विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2 जून को हरियाणा और पंजाब में भीषण लू चलने की संभावना है। इसके अलावा, आईएमडी ने 2 जून को दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और ओडिशा में लू चलने की चेतावनी दी है, जबकि 3 जून तक उत्तराखंड और झारखंड में भी लू चलेगी। राजस्थान में 4 और 5 जून को लू चलने की संभावना है।