देश के बैंकों में पड़ा हैं ₹67000 करोड़, कोई वारिस नहीं

unclaimed-deposit

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : सरकार की तरफ से अकसर डेटा जारी किया जाता है कि कितना पैसा भारत के सरकारी और प्राइवेट बैंकों में ऐसा पड़ा है, जिस पर किसी ने क्लेम नहीं किया है। इस पैसे को Unclaimed Deposits कहते हैं, जो सेविंग अकाउंट (Bank Deposits) और एफडी (FD) जैसे खातों में होता है।

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा लोकसभा में दिए गए एक लिखित जवाब के मुताबिक भारतीय बैंकों में जून 2025 के अंत तक 67,003 करोड़ रुपये का अनक्लेम्ड डिपॉजिट था। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, 30 जून, 2025 तक सरकारी बैंकों में 58,330.26 करोड़ रुपये और प्राइवेट बैंकों में 8,673.72 करोड़ रुपये का अनक्लेम्ड डिपॉजिट था।

SBI के पास सबसे ज्यादा बिना क्लेम वाला पैसा
पब्लिक सेक्टर के बैंकों में SBI 19,329.92 करोड़ रुपये की अघोषित जमा राशि (Unclaimed Deposits) के साथ टॉप पर है, जिसके बाद पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 6,910.67 करोड़ रुपये और केनरा बैंक (Canara Bank) 6,278.14 करोड़ रुपये का नंबर है।

प्राइवेट बैंकों में टॉप पर कौन ?
पंकज चौधरी ने कहा कि प्राइवेट बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के पास सबसे अधिक 2,063.45 करोड़ रुपये की अघोषित जमा राशि है, जिसके बाद एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के पास 1,609.56 करोड़ रुपये और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के पास 1,360.16 करोड़ रुपये की अघोषित जमा राशि है।

कैसे करें अनक्लेम्ड राशि के लिए क्लेम
बिना दावे वाले डिपॉजिट तक एक्सेस बढ़ाने और सर्च प्रोसेस को सरल बनाने के लिए, आरबीआई ने लोगों के लिए सेंट्रलाइज्ड वेब पोर्टल UDGAM (Unclaimed Deposits- Gateway to Access Information) शुरू किया है।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World